हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार के खिलाफ व्यावसायिक शिक्षकों ने खोला मोर्चा, 1 नवंबर तक दिया अल्टीमेटम - Himachal vocational teachers demand - HIMACHAL VOCATIONAL TEACHERS DEMAND

Vocational Teachers Gave Ultimatum To Sukhu Govt: हिमाचल प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. व्यावसायिक शिक्षकों ने सरकार को व्यावसायिक शिक्षा को लेकर हुए एमओयू से कंपनी को बाहर करने की मांग रखी है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर एक नवंबर से सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करने की अल्टीमेटम दिया है.

सरकार के खिलाफ व्यावसायिक शिक्षकों ने खोला मोर्चा
सरकार के खिलाफ व्यावसायिक शिक्षकों ने खोला मोर्चा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 9:51 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों तैनात व्यावसायिक शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. व्यावसायिक शिक्षक संघ ने व्यावसायिक शिक्षा से कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है. संघ ने सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो व्यावसायिक शिक्षक शिमला में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल देंगे. व्यावसायिक शिक्षा को लेकर केंद्र, प्रदेश सरकार व कंपनियों के बीच के एमओयू होता है. लेकिन संघ कंपनी पर शिक्षकों का शोषण का आरोप लगाकर उसे एमओयू से बाहर करने की मांग कर रही है.

हिमाचल प्रदेश व्यावसायिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी डटवालिया और राज्य महासचिव नीरज बंसल ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, "यदि सरकार एमओयू से कंपनी को बाहर नहीं करती है तो, 1 नवंबर 2024 से आंदोलन के अलावा प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षकों के पास अन्य कोई विकल्प नहीं रहेगा".

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2174 व्यावसायिक शिक्षक 1200 स्कूलों में शिक्षा दे रहे हैं. हरियाणा की पूर्व सरकार ने व्यावसायिक शिक्षा से कंपनियों को बाहर कर व्यावसायिक शिक्षकों को सीधा निगम में सम्मिलित कर ऐतिहासिक कार्य किया है. ये कंपनियां 2013 से लगातार शोषण कर रही है. उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता है. कंपनी कामों में कोई दिलचस्पी न दिखाकर व्यावसायिक शिक्षकों पर कंपनी कार्यों को करने का अतिरिक्त बोझ डाल रही है.

उन्होंने कहा कि वेतन प्रदान करने के नाम पर सालाना सरकार को करोड़ों की चपत लगाने वाली कंपनियों को व्यावसायिक शिक्षा से बाहर करना जरूरी है. ताकि व्यावसायिक शिक्षा को सुदृढ़ किया जा सके और व्यावसायिक शिक्षकों को जॉब सुरक्षा मिल सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के स्कूल शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा IIM सिरमौर, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 200 स्कूलों के प्रमुख होंगे ट्रेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details