कुल्लू:हर सालहिमाचल प्रदेश में लाखों सैलानी आते हैं. यहां आने वाले सैलानी कुल्लू, मनाली, शिमला और डलहौजी जैसी हसीन वादियों का दीदार करते हैं और अपने साथ कभी न भूलने वाली यादें सहेज के साथ ले जाते हैं. यही वजह है कि जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में अब पर्यटन कारोबार फिर से गति पकड़ने लगा है. वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. जिससे पर्यटन कारोबार में वृद्धि देखने को मिल रही है.
जिला कुल्लू की अगर बात करे तो पर्यटन नगरी मनाली में बीते सप्ताह 4 दिन में 1800 छोटे वाहन अन्य राज्यों से पहुंचे थे. इसके अलावा लग्जरी बस भी 4 दिनों तक बाहरी राज्यों से 15 से 25 की संख्या में पहुंच रही थी. वहीं, दशहरा उत्सव नजदीक आने के चलते अब इन वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी में भी अब सैलानी नजर आ रहे हैं. इससे अब घाटी के मंदे पड़े हुए पर्यटन कारोबार में भी तेजी आएगी और कारोबारियों को भी इसका फायदा होगा.
बीते तीन दिनों में ढाई हजार से अधिक पर्यटकों की गाड़ियां अन्य राज्यों से मनाली पहुंची. इसके अलावा लग्जरी बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. रविवार को भी सात सौ से अधिक पर्यटक वाहनों ने मनाली में दस्तक दी. इसके अलावा प्रदेश के धर्मशाला, शिमला और डलहौजी से भी हर रोज तीन सौ से अधिक हिमाचल के पर्यटक वाहन मनाली पहुंच रहे हैं. मनाली में अब वीकेंड पर लग्जरी बसों की संख्या भी बढ़कर 30 से 40 हो गई है. दशहरा और दिवाली के नजदीक आते ही पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ ली है. हर रोज बाहरी राज्यों से तीन हजार से अधिक पर्यटक मनाली पहुंचने लगे हैं.