डलहौजी में पर्यटन व्यवसाय प्रभावित डलहौजी: किसान आंदोलन का असर अब हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर पर भी दिखने लगा है. किसान आंदोलन के चलते अब पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की काफी ज्यादा कमी देखने को मिल रही है. जिससे प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय एक बार फिर ठप हो गया है. वीकेंड पर भी हिमाचल की प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र में होटल खाली पड़े हुए हैं. अभी हाल ही में हुई बर्फबारी को देखने और बर्फ का मजा लेने सैलानियों की भीड़ उमड़ रही थी, लेकिन अब सैलानियों की होटल बुकिंग भी रद्द हो रही है.
वीकेंड पर डलहौजी में सैलानियों की संख्या में कमी "किसान आंदोलन का असर डलहौजी के पर्यटन व्यवसाय पर देखा जा रहा है. बर्फबारी के बाद डलहौजी में पर्यटन व्यवसाय को फायदा हुआ था, लेकिन अब अचानक पर्यटकों की कमी देखी जा रही है." - मनोज चड्डा, चेयरमैन, डलहौजी होटल एसोसिएशन
किसान आंदोलन का डलहौजी पर्यटन कारोबार पर असर ऐसा ही हाल चंबा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में भी देखने को मिल रहा है. यहां अभी हाल में हुई बर्फबारी के बाद काफी तादाद में सैलानी पहुंच रहे थे, लेकिन बीते सोमवार के बाद से अचानक यहां पर सैलानियों की कमी आ गई. किसान आंदोलन के चलते बाहरी राज्यों में कई सड़क मार्ग और रेल मार्ग बाधित हैं. जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. डलहौजी में लंबे अंतराल के बाद बर्फबारी हुई थी और बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही थी, लेकिन अब एक बार फिर सैलानियों के बिना डलहौजी सूनी नजर आई.
"बर्फबारी के बाद वीकेंड पर डलहौजी में पर्यटकों की भीड़ रहती थी, लेकिन किसान आंदोलन के चलते यहां पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है. जिससे यहां पर पर्यटक अब नहीं आ रहे हैं." - केवल, दुकानदार, डलहौजी
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम के दायरे में आएंगे होम स्टे यूनिट