शिमला: हिमाचल सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को बिलासपुर के लुहणू मैदान में समारोह का आयोजन कर रही है. प्रशासन समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है. इस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने जिला प्रशासन को इस रैली के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए.
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'इस समारोह से सरकार छह नई योजनाएं शुरू करने जा रही है. इन योजनाओं में राजीव गांधी स्टार्ट-अप स्वरोजगार योजना के तहत ई-टैक्सी, विधवा महिलाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना, हिम भोग आटा, गोबर की खरीद योजना और प्राकृतिक रूप से उत्पादित मक्की की खरीद के लिए संबंधित किसानों को धन हस्तांतरण करना शामिल है. इसके अतिरिक्त पांच आयुष मोबाइल वैन को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी.'
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि,'पुरानी पेंशन योजना और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए जाएंगे. समारोह के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजीव शुक्ला समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.'