शिमला: 8 अगस्त को हिमाचल में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. प्रदेश सचिवालय में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. इससे पहले 25 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें सैकड़ों पदों को भरने का निर्णय लिया गया था. अब 14 दिनों बाद फिर से मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है. इसमें भी कई मसलों पर चर्चा हो सकती है.
कई पदों को सृजित करने पर निर्णय:प्रदेश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक में रोजगार उपलब्ध कराने के निर्णयों पर युवाओं की नजर रहती है. 8 अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने और नई पदों को सृजित करने पर मुहर लग सकती है. वहीं, 15 अगस्त को कर्मचारियों को डीए की किस्त जारी होने की उम्मीद है. ऐसे मंत्रिमंडल की बैठक में कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए को लेकर चर्चा हो सकती हैं.
आपदा प्रभावितों के लिए हो सकता है बड़ा निर्णय: इसके अलावा मानसून सीजन में पिछले दिनों बादल फटने की घटना के वजह से कई लोग लापता हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है. बादल फटने की वजह से विभिन्न क्षेत्रों में आई भीषण बाढ़ के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है. इस तरह से प्राकृतिक आपदा के प्रभावितों को राहत प्रदान करने को लेकर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है. राज्य सरकार पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के लिए 4,500 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज लेकर आई थी. इसमें पूरी तरह से टूट चुके घरों का निर्माण करने के लिए 7 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया था, जिससे प्रदेश में हजार प्रभावित परिवारों को लाभ पहुंचा था. इसके लिए सरकार ने अपने रिलीफ मैनुअल में भी संशोधन किया था.