शिमला:हिमाचल में वित्तीय संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है. प्रदेश में वन विभाग सहित विभिन्न विभागों में करीब 180 पद भरे जाएंगे. जिसको शुक्रवार को प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई है. ऐसे में अब जल्द ही सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रदेश में वन विभाग में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए सबसे अधिक सहायक वन रक्षकों के 100 रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया गया है.
इन विभागों में भरे जाएंगे 80 पद:प्रदेश की सुक्खू सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की है. इसके अतिरिक्त जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सु में नया पुलिस थाना खोलने खोलने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही नए थाने के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया है. प्रदेश सरकार जिला चंबा के हथली में नई पुलिस चौकी के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पदों को सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की है.