धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पिछले लंबे समय से चले आ रहे ड्राई स्पेल पर अब विराम लग गया है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी हुई. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी के कारण पूरे पहाड़ ढक गए तो वहीं, मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई है. कांगड़ा जिले में भी जमकर बारिश और बर्फबारी हुई है. जिले में धर्मशाला के साथ लगते इलाके मैकलोडगंज, भागसुनाग, नड्डी, डल झील, सतोवरी, आदि इलाकों में मौसम जमकर बर्फबारी हुई है. जिसमें पर्यटक भी अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए.
पीडब्ल्यूडी की तैयारियां पूरी:वहीं, मौसम खराब होने से पहले ही जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए थे कि अगर धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है तो ऐसे में यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए वह अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन को तैयार रखें. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने अपनी जेसीबी को भी सड़कों पर काम में लगा दिया है, ताकि बाहरी राज्यों से बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए धर्मशाला पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.