हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर के चूड़धार में फंसी दो विदेशी महिला पर्यटक, वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू - women tourists rescued in Himachal

American citizen of Indian origin women tourists rescued in Sirmaur Himachal: भारतीय मूल की दो महिला पर्यटक चूड़धार के तीसरी में शुक्रवार (10 मई) को फंस गई थी. दोनों को वायुसेना की मदद से रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के दौरान चीता हेलीकॉप्टर की मदद ली गई.

Indian Origin Foreign tourists rescued
चूड़धार चोटी की तीसरी में फंसे दोनों विदेशी महिला पर्यटकों का रेस्क्यू सफलता पूर्वक वायुसेना के द्वारा कर लिया गया है (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 12:36 PM IST

Updated : May 11, 2024, 1:34 PM IST

सिरमौर के चूड़धार में फंसी दो विदेशी महिलाओं का वायुसेना ने किया रेस्क्यू (वीडियो- ईटीवी भारत)

नाहन: भारतीय मूल की दो अमेरिकी नागरिक पर्यटकों को सिरमौर जिले के चूड़धार से रेस्क्यू किया गया है. स्थानीय प्रशासन को दो महिलाओं के फंसे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद इन महिलाओं को रेस्क्यू करने के लिए वायुसेना की मदद ली गई. शनिवार सुबह दो चीता हेलीकॉप्टर चूड़धार के पास तीसरी नामक स्थान पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को एयरलिफ्ट किया गया.

डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि "रेस्क्यू की गई दोनों महिला पर्यटकों के चूड़धार के तीसरी में फंसे होने की सूचना शुक्रवार शाम को मिली थी. जिसके तुरंत बाद जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए आवश्यक प्रबंध करने आरंभ किए. रेस्क्यू की गई महिलाओं का नाम रिचा अभय सोनावाने और सोनिया रतन है. दोनों का जन्म भारत में हुआ है लेकिन दोनों ही अमेरिकी नागरिक हैं और दोनों के पास यूएसए का पासपोर्ट है."

चूड़धार के तीसरी में फंसी दो महिला पर्यटकों का रेस्क्यू करती वायुसेना (फोटो- ईटीवी भारत)

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि "सोनिया रतन नाम की महिला पर्यटक की स्पाइनल सर्जरी हुई है. दोनों महिलाएं ट्रैकिंग के लिए गई थी जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. डीसी के मुताबिक जैसे ही शुक्रवार शाम करीब 4 बजे इन दोनों महिलाओं के फंसे होने की जानकारी मिली, तुरंत एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया था. एसडीएम के साथ पुलिसबल, डॉक्टर और अन्य अधिकारियों की टीम भी मौजूद थी."

सुमित खिमटा ने बताया कि लेडी डॉक्टर शालिनी नेगी और मेडिकल टीम रात को ही तीसरी पहुंच गई थी. डॉक्टरों की टीम ने पर्यटकों की स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मेडिकल सेवा प्रदान की. एसडीआएफ की टीम भी शनिवार को तीसरी पहुंच गई थी और शनिवार को उन्होंने दोनों महिलाओं के रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाई.

प्रशासन के मुताबिक महिलाओं की हालत को देखते हुए उन्हें नॉर्मल स्ट्रेचर से लाना मुश्किल था. इसलिये वायुसेना की मदद ली गई और शनिवार सुबह दोनों महिलाओं को वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया गया. दोनों महिलाओं को सकुशल रेस्क्यू कर शनिवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचा दिया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है कि जब चूड़धार चोटी पर पर्यटकों के फंसने का मामला सामने आया है. बल्कि इससे पहले भी यहां कई लोग फंस चुके हैं. जिन्हें प्रशासन की मदद से रेस्क्यू किया गया था. दरअसल चूड़धार एक चर्चित ट्रैकिंग साइट हैं. जहां देश-विदेश से पर्यटक ट्रैकिंग का मजा लेने आते हैं.

ये भी पढ़ें:भारी बर्फबारी के बीच स्पीति के पांगमो में फंसे 8 सैलानी, देर रात किया रेस्क्यू

Last Updated : May 11, 2024, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details