शिमला:हिमाचल में महंगाई की मार झेल रहे 19 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों के लिए सुख की खबर है. अब राशन कार्ड धारक अपनी जरूरत के हिसाब से डिपुओं में सस्ते भाव सरसों तेल उठा सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकानों में जाकर घर में जरूरत के मुताबिक सस्ते रेट पर सरसों तेल खरीद सकते हैं. प्रदेश सरकार ने इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है. 3 अक्टूबर को नवरात्र शुरू होने के साथ ही त्योहारी सीजन में सीजन शुरू हो गया है. इसी महीने हिंदुओं तीन प्रमुख पर्व दशहरा, करवा चौथ और दीवाली मनाए जाने है, जिसमें 12 को दशहरा, 20 को करवा चौथ और 31 अक्टूबर को दीवाली पर्व मनाया जाना है. इसी के साथ इस महीने शादियों का सीजन भी चल रहा है. त्योहारी और शादियों के सीजन में घरों में कई तरह के पकवान परोसे जाते है और खाने के स्वाद का जायका बढ़ाने के लिए तेल की अधिक खपत होती है. ऐसे में प्रदेश के 19 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक अब जरूरत के हिसाब से डिपुओं में सस्ते भाव में सरसों तेल ले सकते हैं. राशन कार्ड धारक अपने नजदीक की उचित मूल्य की दुकानों में जाकर जरूरत के मुताबिक सस्ते रेट पर सरसों तेल खरीद सकते हैं. सरकार ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
उपभोक्ताओं को मिलता है दो लीटर तेल:प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को डिपुओं के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को बाजार से सस्ते रेट पर सरसों का तेल उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रदेश सरकार अभी तक एक राशन कार्ड पर अधिकतम दो लीटर सरसों तेल दे रही है. इसमें एपीएल और बीपीएल उपभोक्ताओं को 123 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल दिया जा रहा है. वहीं, टैक्स पेयर कार्ड धारकों को यही तेल 129 रुपए प्रति लीटर उपलब्ध हो रहा है. लेकिन अब सरकार ने एक राशन कार्ड पर केवल दो तेल देने की आदेशों में राहत दी है. अब उपभोक्ता डिपुओं में जाकर जरूरत के मुताबिक सरसों तेल खरीद सकते हैं.