हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के रणजीत सिंह ने अपनी उपलब्धि से राज्य का नाम रोशन किया है. मंगलवार, 01 अक्टूबर को रणजीत सिंह को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया है. रणजीत राणा हिमाचल के हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, उनकी इस उपलब्धि से न केवल प्रदेश का नाम रोशन हुआ है, बल्कि इससे प्रदेश के युवाओं को भी भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा. जिला हमीरपुर के लोगों ने इस उपलब्धि पर रणजीत सिंह को बधाई दी है.
रणजीत के पिता भी थे लेफ्टिनेंट कर्नल
01 अक्टूबर को लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह को नई दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में पदोन्नति का बैज पहनाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी योगिता भी उनके साथ खड़ी रही. लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह ने जनवरी 2022 में मेजर जनरल का पदभार संभाला था. रणजीत सिंह हमीरपुर जिले की हीरानगर कॉलोनी के निवासी हैं और उनके दिवंगत पिता कर्नल किशन चंद भी लेफ्टिनेंट रह चुके हैं.