नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा देखने के लिए मिला, जिसे देख आप एकदम हैरान रह जाएंगे. दरअसल भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज मैच के दौरान एक अजीबो-गरीब टोटका किया, जिसके ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन ने भी उसी समय दोहराया लेकिन वह उसके तुरंत बाद आउट हो गए.
क्या है पूरा मामला
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जब मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे और मोहम्मद सिराज पारी का 33वां ओवर डालने के लिए आए. तब सिराज ने बेल-स्वैपिंग की, इससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की एकाग्रता भंग हो गई और वो अगले ही ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी की बॉल पर आउट हो गए.
How good is this exchange between Siraj and Labuschange? #AUSvIND pic.twitter.com/GSv1XSrMHn
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
सिराज 33वें ओवर में लाबुशेन के सामने थे. दूसरी गेंद के बाद, वह बल्लेबाज के पास गए, लाबुशेन ने उनसे कुछ कहा और सिराज ने स्ट्राइकर के छोर पर बेल्स को पलट दिया. जैसे ही भारतीय पेसर अपने छोर पर वापस आए, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बेल्स को उसकी पुरानी स्थिति में वापस कर दिया.
बेल-स्वैपिंग चाल अगले ही ओवर में काम कर गई और नीतीश कुमार रेड्डी ने 30 वर्षीय खिलाड़ी को आउट कर दिया. उन्होंने एक गेंद फुल और ऑफ साइट के बाहर फेंकी. इस पर बल्लेबाज ने ड्राइव खेलना चाहा लेकिन गेंद दूसरी स्लिप की ओर चली गई, जहां विराट कोहली ने शानदार कैच लपका लिया. इसके साथ ही लाबुशेन की पारी 12 रन के निजी स्कोर पर खत्म हो गई.
India's man with the golden arm! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024
Nitish Kumar Reddy breaks a flourishing partnership as Marnus Labuschagne departs! 👏#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 2, LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/p6wNCCZuTp
कैसा है मैच का हाल
अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 ओवर में 85/3 है. इस समय जिसमें स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रही थी. जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए थे, जबकि रेड्डी ने लाबुशेन का अहम विकेट लिया है. दूसरे दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू हुआ, क्योंकि लगातार बारिश के कारण पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल हो पाया था.
ये खबर भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को टीम में किया गया शामिल, जानिए किस दिन खेलेंगे मैच? |