शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अब सड़क किनारे गाड़ी पार्क करना खतरे से खाली नहीं रह गया है. आए दिन शरारती तत्व और चोर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं, गाड़ियों के अंदर से सामान भी चोरी कर ले रहे हैं. ताजा मामला शिमला के स्नो व्यू क्षेत्र में सामने आया है. जहां शातिरों ने तीन गाड़ियों के शीशे तोड़कर अंदर रखा सामान और स्टेपनी सहित कई अन्य चीजें उड़ा ले गए. गाड़ी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कार मालिक धनंजय ने कहा, "इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. उनकी गाड़ी के साथ दूसरी बार तोड़फोड़ हुई है और क्षेत्र में शरारती तत्व लगभग 10 से ज्यादा इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं". उन्होंने मामले में पुलिस को शिकायत दी है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने पूरे क्षेत्र में लगातार पुलिस द्वारा गश्त करने की मांग की. ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.
वहीं, लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज दलीप ने कहा, "पीड़ित कार मालिक की शिकायत पर पुलिस मौके पर गई थी. जहां पुलिस ने देखा शरारती तत्वों ने गाड़ी को नुकसान पहुंचाया है. चोरों द्वारा गाड़ी से स्टेपनी सहित अन्य सामान चोरी करने की भी शिकायत मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है".
गौरतलब है कि शिमला में सर्दी आते ही चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं. इसको देखते हुए पुलिस ने लोगों को आगाह किया है. पुलिस ने कहा यदि घर से बाहर जाना होना हो तो पड़ोसी को बता कर जाए, ताकि वह संदिग्ध पर नजर रख सके. जिससे चोरी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा पर 50 हजार की कॉस्ट को हाईकोर्ट की डबल बैंच ने ठहराया सही, जाली दस्तावेज पर नियुक्ति का है मामला