हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Van Mitra Recruitment: 2061 पदों पर भर्ती होंगे वन मित्र, जानें सारी योग्यताएं - हिमाचल रोजगार न्यूज

HP Van Mitra Recruitment, Himachal Employment News: हिमाचल प्रदेश में वन विभाग में 2061 पद भरे जाने हैं. बता दें कि 2061 पदों के लिए 70 हजार आवेदन विभाग को मिले हैं. एसडीएम कार्यालय में आवेदनों की छंटनी चली हुई है. इसके बाद आवेदकों को ग्राउंड-टेस्ट पास करना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

hp van mitra recruitment
सांकेतिक तस्वीर.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 5:41 PM IST

शिमला: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में वन विभाग में अब भर्ती शुरू होने वाली है. वन विभाग में 2061 पद भरे जाने हैं. जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने आवेदन भी कर दिया है. एसडीएम कार्यालय में आवेदनों की छंटनी चली हुई है. वन मित्र के 2061 पदों के लिए 70 हजार आवेदन मिले हैं. छंटनी के बाद आवेदकों को ग्राउंड-टेस्ट पास करना होगा. इसके लिए पुरुषों की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और सीना 79 से 84 सेंटीमीटर, जबकि महिला के लिए ऊंचाई 150 सेंटीमीटर और सीना 74 से 79 सेंटीमीटर होना आवश्यक है. पुरुषों को 30 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला आवेदक को 10 मिनट में 1500 मीटर दौड़ पूरी करनी पड़ेगी.

हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी:वन मित्र भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है. ग्राउंड टेस्ट के बाद चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा और इसके लिए 10 अंक तय किए गए हैं. वन मित्रों को सरकार प्रत्येक माह 10 हजार रुपए का मासिक भुगतान करेगी. वन मित्र एक महीने की ड्यूटी के बाद एक दिन के अवकाश के हकदार होंगे. सरकार ने पहली बार वन विभाग में वन मित्र भर्ती करने का निर्णय लिया है. अब तक फॉरेस्ट गार्ड वनों की देखरेख करते आए हैं. अब फॉरेस्ट गार्ड के साथ वन मित्र भी वनों की रक्षा करेंगे. प्रत्येक वन बीट में एक-एक वन मित्र तैनात किया जाएगा. जिस बीट में वन मित्र की भर्ती होनी है, उसके लिए उसी क्षेत्र के युवा को प्राथमिकता दी जाएगी. दूसरी बीट के बेरोजगार को नौकरी पर नहीं रखा जाएगा.

इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी तैनाती:सरकार ने एसडीएम की अध्यक्षता में इनकी भर्ती के लिए 'वन मित्र इंगेजमेंट कमेटी' बनाई है. इसमें एसीएफ या डीएफओ में से एक को सदस्य और रेंज ऑफिसर को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है. यह कमेटी पहले ग्राउंड टेस्ट लेगी और फिर इसके अंक जोड़ेगी. आखिर में इंटरव्यू के आधार पर वन मित्र को विभाग में तैनाती दी जाएगी.

सामान्य क्षेत्रों में वन मित्र भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 दिसंबर रखी गई थी, जबकि ट्राइबल एरिया के लिए 15 जनवरी लास्ट डेट थी. अब जब सबके आवेदन आ चुके हैं, तब विभाग छंटनी कर रहा है और वन मित्र की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्दी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने वाला है और प्रदेश में पहली बार वन मित्र भर्ती होंगे जो प्रदेश में बनकटों पर लगाम लगाएंगे साथ में वनों की देखभाल भी करेंगे.

ये भी पढ़ें-अरे अरे अरे! जिप्सी से कूदा ड्राइवर और पुलिस का जवान, बर्फ पर फिसल रही गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details