हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक बागी विधायक ने माफी मांगी है, उसने कहा मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है- CM सुक्खू - Rajya Sabha Election 2024

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एक बागी विधायक से मेरी बात हुई है और उसने माफी मांगी है. पढ़ें पूरी खबर...

Sukhvinder Singh Sukhu
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 5:38 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

शिमला:बागी विधायकों पर अब सुक्खू सरकार कार्रवाई करने जा रही है. इन बागी विधायकों की डिसक्वालिफिकेशन केस पर सुनवाई होगी. बागी विधायकों से संपर्क के सवाल पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा एक विधायक से उनकी बात हुई है. उसने माफी मांगी है और कहा कि मैंने पार्टी को बहुत बड़ा धोखा दिया है. मेरे दिल में बहुत बड़ा भार है. मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है. मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा, लेकिन अब उसके डिसक्वालीफिकेशन केस पर सुनवाई होनी है.

वहीं, सीएम सुक्खू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "बीजेपी जिस तरह से षड्यंत्र रचकर, हरियाणा पुलिस, सीआरपीएफ और हेलीकॉप्टर लगाकर जिस तरह से सत्ता का हथियाने की कोशिश की है. आज वो कोशिश नाकाम हुई है. पिछले दिनों भी जिन विधायकों की खरीद फरोख्त का पता लगा है, मैं इस बात को दावे के साथ कह सकता हूं कि जिस प्रकार से उन्होंने प्रलोभन दिया होगा. जिसके कारण कुछ विधायक बिके हैं और हमने उनके खिलाफ डिसक्वालीफिकेशन मोशन भी लाया है. जिसकी सुनवाई चल रही है."

सीएम सुक्खू ने कहा, "मैं एक बात और कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र में हमेशा सत्यमेव जयते होता है. सत्य की जीत हुई है. निश्चित तौर पर जिस तरह से जिन लोगों ने सरकार गिराने की साजिश रची थी, उसका भी हम आने वाले समय में भंडाफोड़ करेंगे. हमारी सरकार निश्चित तौर पर 5 साल चलेगी".

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "जिस तरह से सदन के अंदर पैरा मिलेट्री और सीआरपीएफ की फोर्स आ रही है. किस प्रकार का लोकतंत्र है कि हमारी सदन है. हमारी सभागार है और इस प्रकार की प्रक्रिया अपनाकर ये लोग किस प्रकार की राजनीति रोटियां सेंकना चाहते हैं. विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रहा थी. रातों रात करोड़ों रुपये का प्रलोभन दी जा रही थी. मैं उन विधायकों का धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिन्होंने एकजुटता का परिचय दिया".

ये भी पढ़ें-'बहुमत वाली सरकार को अगर BJP चुनौती दे रही, मतलब साफ है कि भाजपा खरीद-फरोख्त पर निर्भर है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details