शिमला:बागी विधायकों पर अब सुक्खू सरकार कार्रवाई करने जा रही है. इन बागी विधायकों की डिसक्वालिफिकेशन केस पर सुनवाई होगी. बागी विधायकों से संपर्क के सवाल पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा एक विधायक से उनकी बात हुई है. उसने माफी मांगी है और कहा कि मैंने पार्टी को बहुत बड़ा धोखा दिया है. मेरे दिल में बहुत बड़ा भार है. मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है. मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा, लेकिन अब उसके डिसक्वालीफिकेशन केस पर सुनवाई होनी है.
वहीं, सीएम सुक्खू ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "बीजेपी जिस तरह से षड्यंत्र रचकर, हरियाणा पुलिस, सीआरपीएफ और हेलीकॉप्टर लगाकर जिस तरह से सत्ता का हथियाने की कोशिश की है. आज वो कोशिश नाकाम हुई है. पिछले दिनों भी जिन विधायकों की खरीद फरोख्त का पता लगा है, मैं इस बात को दावे के साथ कह सकता हूं कि जिस प्रकार से उन्होंने प्रलोभन दिया होगा. जिसके कारण कुछ विधायक बिके हैं और हमने उनके खिलाफ डिसक्वालीफिकेशन मोशन भी लाया है. जिसकी सुनवाई चल रही है."