शिमला: शनिवार को देशभर में 7वें और अंतिम चरण की वोटिंग हुई. हिमाचल में भी शनिवार को 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. शाम को करीब 6 बजे कुछ मतदाता कतार में वोट डालने के लिए खड़े ही थे कि नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने दिल्ली से शिमला तक सियासी माहौल गर्मा दिया. हिमाचल भले 4 सीटों वाला छोटा पहाड़ी राज्य हो लेकिन इस बार यहां सियासी रण में बड़े-बड़े चेहरों के साथ-साथ जीत के दावे करने वाले की साख दांव पर है. एग्जिट पोल ने जो आंकड़े दिए हैं वो बता रहा है कि इस बार नतीजे 2014 और 2019 के मुकाबले अलग हो सकते हैं.
हिमाचल में एग्जिट पोल के आंकड़े ?
4 जून को नतीजों से पहले शनिवार को आए एग्जिट पोल के आंकड़ों में एक बार भी केंद्र में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी ने केंद्र में हैट्रिक का दावा भी किया है. वैसे बीजेपी का दावा हिमाचल में भी 4-0 की हैट्रिक का है लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी के फिर से क्लीन स्वीप यानी 4-0 का दावा किया गया है तो कुछ ने कांग्रेस के हाथ भी मजबूत किए हैं.
- जन की बात - बीजेपी- 04, कांग्रेस- 0
- इंडिया टीवी सीएनएक्स- बीजेपी 3-4, कांग्रेस 0-1
- न्यूज 24-टुडेज चाणक्य- बीजेपी- 04, कांग्रेस- 0
- टाइम्स नाउ-ईटीजी- बीजेपी- 03, कांग्रेस- 01
- रिपब्लिक पी मार्क- बीजेपी- 04, कांग्रेस- 0
- इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया- बीजेपी- 04, कांग्रेस- 0
- इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स- बीजेपी- 04, कांग्रेस- 0
- दैनिक भास्कर- बीजेपी- 2-3, कांग्रेस 1-2
- रिपब्लिक भारत-मेरटाइज- बीजेपी- 03, कांग्रेस- 01
बीजेपी को जोर का झटका धीरे से लगेगा ?
हिमाचल की सियासत और मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाले लेखक और वरिष्ठ पत्रकार पंडित कृष्ण भानू के मुताबिक हिमाचल में इस बार 2014 और 2019 जैसी लहर नहीं है. इस बार कांग्रेस को फायदा मिलेगा और नतीजे 2-2 हो सकते है. कृष्ण भानू की मानें तो इस बार कांग्रेस के लिए कुछ खोने को नहीं है. शिमला और मंडी सीट पर बीजेपी के समीकरण बिगड़ सकते हैं, जिसका फायदा कांग्रेस को हो सकता है. कृष्ण भानू सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखते रहे हैं और हिमाचल चुनाव को लेकर भी उन्होंन अपनी राय अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा की थी. हालांकि ये राय एग्जिट पोल से दो दिन पहले की है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल और एक्सपर्ट का इशारा इसी ओर है कि हिमाचल में इस बार बीजेपी को जोर का झटका धीरे से लग सकता है.
वरिष्ठ पत्रकार ओपी वर्मा भी मानते हैं कि 2014 और 2019 में जैसी मोदी नाम की लहर धरातल पर दिखती थी वो इस बार नहीं दिखी. जिसका असर चुनावी नतीजों पर जरूर दिखेगा. हार जीत का फैसला तो 4 जून को हो जाएगा लेकिन जैसी बंपर जीत 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल में बीजेपी उम्मीदवार जैसी बंपर मार्जिन से जीते वैसा इस बार नहीं होने वाला. कांग्रेस उम्मीदवारों ने कड़ी टक्कर दी है. मंडी सीट पर कंगना को टिकट देकर बीजेपी ने सुर्खियां तो बटोरीं लेकिन कार्यकर्ता और स्थानीय नेताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी. पार्टी नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं को कितना मना पाई, इसका असर भी नतीजों पर दिखेगा. कंगना की बयानबाजी भी सुर्खियां बनीं और विक्रमादित्य सिंह के बयान भी चर्चा में रहे लेकिन इस बयानबाजी को वोटर ने कैसे लिया है ये बड़ा सवाल है. कंगना के नाम को भुनाने की कोशिश बीजेपी ने की है लेकिन दांव पर साख जयराम ठाकुर की होगी. एक युवा कैबिनेट मंत्री के रूप में अपनी और परिवार की साख विक्रमादित्य सिंह के साथ है. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान लोकल और बाहरी का मुद्दा भी उठाया था. कुल मिलाकर इस बार हिमाचल में चुनाव बहुत दिलचस्प है, खासकर मंडी सीट पर ऊंट किस करवट बैठेगा इसपर नतीजों से पहले कोई शर्त नहीं लगा सकता. लेकिन ओपी वर्मा का दावा है कि जीत किसी की भी हो लेकिन मार्जिन बड़ा नहीं होने वाला.
क्या मंडी में होने वाला है खेला ?
अब सवाल है कि क्या मंडी लोकसभा सीट पर खेला होने वाला है ? दरअसल बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत की वजह से मंडी सीट देशभर में चर्चा का विषय है और हर किसी की दिलचस्पी मंडी के नतीजे में बढ़ गई है. जानकार भी मानते हैं कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों में से सबसे दिलचस्प टक्कर मंडी सीट पर ही होनी है.