हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के सीपीएमजी अंबेश उपमन्यु सस्पेंड, हरियाणा सर्किल के मुखिया को सौंपा गया कार्यभार - Himachal CPMG suspend

Himachal CPMG suspend: हिमाचल प्रदेश में डाक विभाग के मुखिया के सस्पेंड होने की खबर से विभाग में चर्चाओं का दौर जारी है. बताया जा रहा है कि हिमाचल के सीपीएमजी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप थे.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 4:03 PM IST

Himachal CPMG suspend
हिमाचल में डाक विभाग का मुखिया सस्पेंड (ETV Bharat कॉन्सेप्ट इमेज)

शिमला: हिमाचल प्रदेश डाक सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (सीपीएमजी) अंबेश उपमन्यु को सस्पेंड कर दिया गया है. इस बारे में नई दिल्ली स्थित डाक भवन से डाक निदेशालय ने आदेश जारी किए हैं. फिलहाल हरियाणा डाक सर्किल के सीपीएमजी कर्नल एसएफएच रिजवी को हिमाचल के सीपीएमजी पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

बताया जा रहा है कि हिमाचल के सीपीएमजी पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं. उन आरोपों पर जांच चल रही है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सीपीएमजी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस हाई प्रोफाइल मामले में डाक विभाग में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं. हिमाचल के सीपीएमजी इससे पहले गुजरात व आगरा में भी विभिन्न उच्च पदों पर रहे हैं.

राज्य में डाक विभाग के मुखिया के सस्पेंड होने की खबर से विभाग में चर्चाओं का दौर जारी है. इस बारे में निदेशक डाक सेवाएं (हेड क्वार्टर एंड मेल मार्केटिंग) बिशन सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि "ये सस्पेंशन मंत्रालय स्तर से हुआ है. फिलहाल, हिमाचल में सीपीएमजी का कार्यभार हरियाणा के सीपीएमजी कर्नल एसएफएच रिजवी को सौंपा गया है." सस्पेंशन के कारणों को लेकर निदेशक डाक सेवाएं हिमाचल बिशन सिंह ने कहा "डाक निदेशालय से ऐसा बताया गया है कि फिलहाल सीपीएमजी को पद से बर्खास्त किया जाता है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मंत्रालय स्तर पर ही संपर्क करना होगा."

उल्लेखनीय है कि चीफ पोस्ट मास्टर जनरल संबंधित डाक सर्किल का सबसे बड़ा अधिकारी होता है. ये पोस्ट इंडियन पोस्टल सर्विसेज की हाई पोस्टों में मानी जाती है. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल के अधीन राज्य का पूरा डाक सर्कल होता है. वहीं, हिमाचल के सीपीएमजी की सस्पेंशन के बाद डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर हरियाणा के सीपीएमजी का नाम अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के संदर्भ में दर्ज हो चुका है.

ये भी पढ़ें:दिहाड़ीदारों के लिए बड़ी खबर, SC की मुहर के बाद अब 8 साल की नियमित सेवा के बाद मिलेगी पेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details