शिमला:हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया के माध्यम से राज्य को लोगों को होली की बधाई दी. इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए चारों सीटों पर नए उम्मीदवार उतारेगी. कहा कि नामांकन दाखिल होने के 48 घंटे पहले या एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस वैसे नए चेहरे को मौका देगी जो संगठन में काम करने वाले है और जीत का माद्दा रखते है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्योहार रंगों का है, उमंग का है. आने वाला समय हिमाचल में रंगों का होगा, प्यार और समृद्धि का होगा. सीएम ने कहा कि राज्य को लेकर जो उन्होंने नींव रखी है, उसका उदेश्य 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाना है. कहा कि 2032 तक हिमाचल को समृद्ध और देश का सबसे अमीर राज्य बनाना है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट के लिए पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी थी. वहीं बाकी बचे दो सीटों की घोषणा 24 मार्च को बीजेपी ने कर दिया है. मंडी से इस बार अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी ने टिकट दिया गया है. वहीं कांगड़ा से डॉक्टर राजीव भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है. राजीव वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष है. वहीं दो अन्य सीटों पर सीटिंग सांसद को ही मौका दिया गया है. हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप इस बार से फिर से ताल ठोकते नजर आएंगे.