हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में सियासी ड्रामा अभी भी जारी है. कांग्रेस सरकार से बगावत अब सोशल मीडिया पर भी चरम पर है. बर्खास्त विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खासकर सीएम के गृह जिला हमीरपुर में राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री के काले नाग वाले बयान पर पलटवार कर रहे हैं. राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को काले नाग वाले बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने काले नागों को भगवान भोले शंकर का श्रृंगार बताया है.
भाजपा खेमे में जाने के संकेत!
वहीं, बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान श्री राम मंदिर का फोटो पोस्ट किया है. इन विधायकों के भाजपा में मिलने की अटकलें लगातार जताई जा रही हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चली यह सियासी जंग भी इस और ही इशारा कर रही है. शुक्रवार को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने अपने फेसबुक पेज पर बड़सर जनसेवक पोस्ट साझा की थी. हर दिन अलग-अलग पोस्ट डालकर इंद्र दत्त लखनपाल इशारे ही इशारे में भाजपा में जाने के संकेत दे रहे हैं. ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि इंद्र लखनपाल भाजपा का दामन थामने के लिए तैयार हैं.