कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों सियासी उठापठक अपने चरम पर रही है. बागी विधायकों और प्रदेश सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है. सदन से अयोग्य घोषित किए गए 6 बागी विधायक अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में हैं. आगामी 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बागी विधायकों पर फैसला सुनाया जाएगा. वहीं, कांग्रेस सरकार के नेताओं द्वारा बागी विधायकों पर लगातार निशाना साधा जा रहा है.
'जल बिन मछली की तरह तड़प रहे है बागी'
इसी कड़ी में अब सीपीएस सुंदर ठाकुर ने भी बागी विधायकों को आड़े हाथों लिया है. सुंदर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस से निष्कासित किए गए 6 विधायकों की हालत ये हो गई है कि वो न तो घर के रहे ने घाट के. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों की स्थिति जल बिन मछली जैसी हो गई है, जो अपने घर से बाहर भटक रहे हैं. सुंदर ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है. भाजपा जब लोकमत से नहीं जीत पाई तो नोटों के दम पर देवभूमि के स्वाभिमान को खरीदने की कोशिश की और कुछ लोग गद्दारी करते हुए नोट के जंजाल में फंस गए हैं.
'सरकार स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी'
सुंदर ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने धनबल के सहारे प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश की है. धनबल के जरिए भाजपा ने नेताओं की खरीद फरोख्त की और आज इसी कारण प्रदेश में ये हालात बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थिर है और सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी, लेकिन भाजपा ने जैसे माहौल खराब किया है. इसका खामियाजा उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में भुगतना होगा.
प्राकृतिक आपदा पर केंद्र सरकार को घेरा
वहीं, हिमाचल प्रदेश में बीते साल आई प्राकृतिक आपदा पर भी सुंदर ठाकुर ने केंद्र सरकार को घेरा. सुंदर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान केंद्र सरकार का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं रहा. कांग्रेस की सरकार जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर जाएगी कि किस तरह से भाजपा के नेताओं ने हिमाचल को प्राकृतिक आपदा राज्य घोषित नहीं किया और न ही केंद्र सरकार ने हिमाचल की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सरकार के प्रयासों से ही हिमाचल प्राकृतिक आपदा के नुकसान से बाहर आ पाया है और प्रदेश में विकास कार्यों को तेज किया गया है.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के बाद भी क्या महिलाओं को मिलेगा ₹1500 का लाभ? जानें योजना पर कितना पड़ेगा असर?