धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदौरा में कांग्रेस के बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि जो विधायक जनता ने चुने, वो अब बागी हो गए. यहां से पंचकूला गए और वहां से अपने पाप धोने गंगा मैया के पास गए, लेकिन गंगा मैया ने भी उनको कहा की आपके पाप धोते हुए मैं भी मैली हो जाऊंगी. उसके बाद बागी विधायक ऋषिकेश पहुंच गए और इस ध्यान में लग गए हैं कि आखिर उनसे गलती कहां हुई है. उन्होंने कहा कि जब हम बजट पेश कर रहे थे उस समय सत्ता के भूखे लोगों ने सत्ता को गिराने का प्रयास किया.
'प्रत्येक हिमाचली पर 1 लाख से ज्यादा का कर्ज'
सीएम सुक्खू ने कहा कि 15 माह पूर्व जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो चर्चा शुरू हुई कि सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी मंत्री नहीं रहे, अब मुख्यमंत्री पद कैसे संभालेंगे? लेकिन फिर भी मैंने प्रदेश में मौजूद आर्थिक चुनौतियों का डटकर सामना किया, क्योंकि कर्ज के सहारे व्यवस्था नहीं चल सकती. उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक हिमाचली पर एक लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज है.