शिमला: हिमाचल पुलिस ने साइबर फ्रॉड से लोगों को बचाने और जागरूकता फैलाने की मुहिम तेज कर दी है. इस सिलसिले में हिमाचल पुलिस फेसबुक पर पोस्ट करके लोगों को साइबर ठगी से बचने का हर संभव तरीका बता रही है. इसके बाद भी लोग लालच और अन्य कारणों से ठगों के जाल में फंस जाते हैं. साइबर ठगों से लोगों को बचाने के लिए बराबर जागरूक किया जा रहा है.
हिमाचल पुलिस ने वीडियो जारी कर बताया है कि क्या ठगों की नजर आपके पैसों पर ही रहती है. जी नहीं, ठगों की नजर आपके पैसों पर ही नहीं होती है, बल्कि आपकी निजी जानकारी पर भी ठग सेंधमारी करते हैं. हिमाचल पुलिस ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर बताया है कि, कई बार ठग बड़ी रकम का झांसा देकर आपको भ्रमित कर सकते हैं. ठग फेसबुक, व्हाट्स एप, ईमेल और अन्य सोशल साइट्स पर टेक्स्ट मैसेज में फेक लिंक भेज सकते हैं. आपको इस फेक लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर किया जा सकता है. इस फेक लिंक पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो सकता है. आपके ईमेल का एक्सेस, यूपीआई एप और अन्य एप का एक्सेस ठगों के पास जा सकता है.
लिंक पर क्लिक करने से हो सकता है नुकसान
ऐसे में किसी भी लिंक पर क्लिक करने बचें. आपकी गोपनीय जानकारियां खतरे में हो सकती हैं. आपकी इस जानकारी का दुरुपयोग हो सकता है. आपका बैंक खाता भी खाली किया जा सकता है. ऐसे में किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले रुकें, लिंक को जांचे और उसके डोमोन पर ध्यान दें. इसके बाद ही लिंक पर क्लिक करें. इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपनी निजी जानकारी किसी अनजान वेबसाइट या व्यक्ति से भी साझा न करें.
ठगी होने पर करें शिकायत