हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती के आवेदक हो जाएं तैयार, ग्राउंड टेस्ट के लिए मंडी, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर व लाहौल के युवा जान लें ये शेड्यूल - HP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT

हिमाचल प्रदेश में पांच जिलों के लिए पुलिस भर्ती को लेकर डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

HP Police Constable Recruitment 2025
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 7:39 AM IST

शिमला: आखिरकार हिमाचल में पुलिस भर्ती के ग्राउंड टेस्ट से जुड़ी अहम सूचना आ ही गई. पांच जिलों के युवाओं के लिए शेड्यूल तैयार हो गया है. युवाओं के लिए ग्राउंड टेस्ट की तारीख व स्थान जारी कर दिया गया है. सेंट्रल रेंज मंडी की डीआईजी सौम्या सांबशिवन की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार फरवरी महीने की छह तारीख से ग्राउंड टेस्ट आरंभ होंगे. उल्लेखनीय है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती नशे के खिलाफ कमांडो फोर्स के तौर पर हो रही है. कुल 1088 पद भरे जाने हैं. इसमें से पुरुष वर्ग में 708 पद व महिला वर्ग में 380 पदों की भर्ती होगी. लोक सेवा आयोग ने आवेदकों की फाइनल लिस्ट राज्य पुलिस को भेज दी थी. उसके बाद अब पांच जिलों के युवाओं के लिए ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल जारी किया गया है. सेंट्रल रेंज मंडी की डीआईजी ने ये शेड्यूल जारी किया है.

किस जिले में कब होगा ग्राउंड टेस्ट ?

डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू व लाहौल स्पीति जिले का ग्राउंड टेस्ट निम्न तारीखों को होगा. 6 फरवरी से 12 मार्च के बीच ग्राउंड टेस्ट होगा. शेड्यूल के अनुसार हर रोज करीब 2 हजार युवक व युवतियों का ग्राउंड टेस्ट होगा.

  • मंडी जिले के लिए पुलिस कांस्टेबल भर्ती का ग्राउंड टेस्ट पंडोह में थर्ड आईआरबी में होगा. ये टेस्ट मंडी जिले के लिए 6 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा. अगले दिन यानी 17 फरवरी को परिणाम आएगा.
  • बिलासपुर के लुहणू मैदान में बिलासपुर जिले के लिए ग्राउंड टेस्ट 20 से 24 फरवरी के दरम्यान होगा. यहां का परिणाम भी अगले दिन यानी 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा.
  • हमीरपुर जिले के लिए ग्राउंड टेस्ट अणु में होगा. ये ग्राउंड टेस्ट 28 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा.
  • कुल्लू जिले का टेस्ट पुलिस लाइन कुल्लू में आयोजित किया जाएगा. ये टेस्ट 7 मार्च से 11 मार्च तक होगा.
  • लाहौल-स्पीति जिले के आवेदकों का ग्राउंड टेस्ट भी कुल्लू में ही होगा. ये टेस्ट भी पुलिस लाइन कुल्लू में आयोजित किया जाएगा. इसकी तारीख 12 मार्च रहेगी.

ग्राउंड टेस्ट के बाद होगा रिटन एग्जाम

उल्लेखनीय है कि इस बार ग्राउंड टेस्ट में 100 मीटर की दौड़ भी शामिल की गई है. साथ ही युवाओं का डोप टेस्ट भी होगा. चूंकि ये भर्ती नशे के खिलाफ कमांडो फोर्स के रूप में हो रही है, लिहाजा ये सुनिश्चित किया जाएगा कि भर्ती होने वाले युवाओं को किसी तरह के नशे की लत न हो. ग्राउंड टेस्ट के बाद रिटन एग्जाम होगा. लोक सेवा आयोग के चेयरमैन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर का कहना है, "आवेदकों की लिस्ट समय पर पुलिस विभाग को दे दी गई थी. अब ग्राउंड टेस्ट पुलिस अपने स्तर पर करवाएगी."

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सेवानिवृत्त अधिकारी से हुई 82 लाख रुपये की ठगी, फेसबुक पर बिछाया था 'जाल'

ये भी पढ़ें: महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले में शिक्षण संस्थान के निदेशक की बढ़ी मुश्किलें, वकीलों ने आरोपी का केस लड़ने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details