हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजय कुंडू का ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल, बने रहेंगे DGP, दो जिलों के एसपी समेत 33 अफसरों का तबादला

Himachal Police Transfer Posting: हिमाचल प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के डीजीपी बने रहेंगे. इसके अलावा कुल 33 अफसरों का तबादला भी किया गया है. कुछ जिलों के एसपी बदले गए हैं. किन अफसरों का हुआ है तबादला जानने के लिए पढ़ें.

Himachal Police Transfer
Himachal Police Transfer

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 1:57 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादलों का सिलसिला जारी है. हिमाचल सरकार ने 8 IPS समेत कुल 33 अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा आईपीएस संजय कुंडू को आयुष विभाग का प्रिसिंपल सेक्रेटरी के पद पर भेजने वाली नोटिफिकेशन भी कैंसिल कर दी गई है. अब वो हिमाचल प्रदेश के डीजीपी बने रहेंगे. गौरतलब है कि कारोबारी निशांत मामले में हाइकोर्ट ने संजय कुंडू को पद से हटाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद हिमाचल सरकार ने उन्हें आयुष विभाग भेजने की नोटिफिकेशन जारी की थी. लेकिन संजय कुंडू हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए थे, जहां उन्हें राहत मिली और सर्वोच्च अदालत के आदेश के बाद सरकार ने उन्हें आयुष विभाग ट्रांसफर करने वाली नोटिफिकेशन को कैंसिल कर दिया है.

संजय कुंडू को आयुष विभाग भेजने वाली नोटिफिकेशन रद्द

8 IPS अफसरों के तबादले- मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. इनमें हमीरपुर और ऊना जिले के एसपी भी शामिल हैं. जिन IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें बिमल गुप्ता, जी. सिवाकुमार, सौम्या सांबसिवन, अर्जित सेन ठाकुर, डॉ. मोनिका, डॉ. आकृति, पदम चंद और राकेश सिंह का नाम शामिल है.

8 आईपीएस के तबादले

2006 बैच के आईपीएस बिमल गुप्ता को विजिलेंस और ACB के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है. विजिलेंस और एसीबी के डीआईजी IPS जी शिवकुमार को डीआईजी सीआर मंडी की जिम्मेदारी दी गई है. जी शिवकुमार 2008 बैच के आईपीएस हैं. हाल ही में प्रमोट होकर डीआईजी बनीं सौम्या सांबशिवन को प्रिंसिपल, पीटीसी डरोह का जिम्मा सौंपा गया है. ऊना के एसपी अर्जित सेन ठाकुर को एसपी SDRF जुन्गा, शिमला भेजा गया है. जबकि आईपीएस राकेश सिंह अब ऊना के नए एसपी होंगे.

HPSS अधिकारियों के तबादले
HPSS अधिकारियों के तबादले

25 HPPS अधिकारी भी बदले- मंगलवार 30 जनवरी को ही 25 HPPS अधिकारियों के ट्रांसफर भी किए गए हैं. सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. सरकार ने मंगलवार 30 जनवरी को कुल 33 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं जो तुरंत प्रभाव से लागू होंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के DGP बने रहेंगे संजय कुंडू, सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट के फैसले को किया रद्द, SIT जांच रहेगी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details