शिमला: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादलों का सिलसिला जारी है. हिमाचल सरकार ने 8 IPS समेत कुल 33 अधिकारियों के तबादला निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा आईपीएस संजय कुंडू को आयुष विभाग का प्रिसिंपल सेक्रेटरी के पद पर भेजने वाली नोटिफिकेशन भी कैंसिल कर दी गई है. अब वो हिमाचल प्रदेश के डीजीपी बने रहेंगे. गौरतलब है कि कारोबारी निशांत मामले में हाइकोर्ट ने संजय कुंडू को पद से हटाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद हिमाचल सरकार ने उन्हें आयुष विभाग भेजने की नोटिफिकेशन जारी की थी. लेकिन संजय कुंडू हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए थे, जहां उन्हें राहत मिली और सर्वोच्च अदालत के आदेश के बाद सरकार ने उन्हें आयुष विभाग ट्रांसफर करने वाली नोटिफिकेशन को कैंसिल कर दिया है.
8 IPS अफसरों के तबादले- मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. इनमें हमीरपुर और ऊना जिले के एसपी भी शामिल हैं. जिन IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें बिमल गुप्ता, जी. सिवाकुमार, सौम्या सांबसिवन, अर्जित सेन ठाकुर, डॉ. मोनिका, डॉ. आकृति, पदम चंद और राकेश सिंह का नाम शामिल है.