नाहन: हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लाखों की ठगी के एक मामले में दो अफ्रीकी मूल के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी है. इन दोनों आरोपियों को पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार करके लाई है. पुलिस ने इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 7 मोबाइल सिम बरामद किए हैं. नाहन की एक महिला को लाखों की चपत लगाने के मामले में गठित की गए एसआईटी ने इन ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
महिला से की थी लाखों की ठगी
पुलिस के मुताबिक बीती 2 अप्रैल को नाहन की एक महिला ने पुलिस में ठगी की एक शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला के मुताबिक 26 मार्च 2024 को एक अंजान नंबर से उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि वह एयरपोर्ट कुरियर सर्विस दिल्ली में काम करती थी. महिला के नाम से लंदन से कोई कुरियर मिलने की बात कही गई थी. लेकिन इस पार्सल के क्लीयरेंस 65,000 रुपये की मांग की गई, जो 9711356148 नंबर पर गूगल पे करने को कहा था.
फोन पर महिला को बताया गया कि पार्सल में गोल्ड वॉच, आईफोन, गोल्ड बैंगल और एक अन्य लिफाफे में कुछ पैसे हैं. इंडियन करेंसी के अनुसार पार्सल की कीमत 50 से 60 लाख रुपए बताई गई थी. जिसके बाद लालच में आकर शिकायतकर्ता ने 65,000 रुपए ठगों के बताए नंबर पर गूगल पे जरिये भेज दिए. इसके बाद 27 मार्च को उसी नंबर से शिकायतकर्ता के पास दोबारा कॉल आई और कहा गया कि लिफाफे में इंग्लैंड की करेंसी है, जिसको भारतीय करेंसी में बदलने के लिए 2.20 लाख रुपए और जमा करवाने होंगे और उसे आश्वासन दिया कि पैसे जमा करवाने के बाद उसका पार्सल और लिफाफा अगले दिन उसे मिल जाएगा. महिला ने फिर से 2.20 लाख रुपए ठगों के बताए अकाउंट में भेज दिए.
तीसरी बार भी महिला को ठगने की कोशिश