हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमकेयर और आयुष्मान कार्ड का ₹310 करोड़ पेंडिंग, अस्पतालों में निशुल्क सर्जरी और दवाइयों का टोटा, इलाज के लिए मरीज परेशान - Himachal Himcare Scheme

Ayushman card and Himcare scheme bill pending in Hospitals: आर्थिक संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार सरकारी अस्पतालों में हिमकेयर योजना और आयुष्मान कार्ड का 310 करोड़ रुपए का पेमेंट नहीं कर पा रही है. जिसकी वजह से सरकारी अस्पतालों में गरीब मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही है. आलम ये है कि अस्पतालों में न तो इन मरीजों की सर्जरी हो पा रही है और न हीं निशुल्क दवाइयां मिल रही है. पढ़िए पूरी खबर...

अस्पतालों में निशुल्क सर्जरी और दवाइयों का टोटा
अस्पतालों में निशुल्क सर्जरी और दवाइयों का टोटा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 8:43 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पहले प्राइवेट अस्पतालों में हिमकेयर योजना की सुविधा बंद की गई और अब सरकारी अस्पतालों में भी गरीब मरीजों को आयुष्मान कार्ड और हिमकेयर योजना के तहत इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसकी वजह है कि आर्थिक संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार मुफ्त इलाज और निशुल्क दवाइयों के लिए अस्पतालों को पेमेंट नहीं कर पा रही है. जिसकी वजह से मरीज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

हिमाचल प्रदेश में अब गरीब मरीजों को सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. पूर्व की जयराम सरकार द्वारा शुरू की गई हिमकेयर योजना अब हाफने लगी है. अस्पतालों में अब गंभीर बीमारियों के निशुल्क इलाज के लिए मरीजों को सुविधा नहीं मिल रही है. आर्थिक संकट से जूझ रही कांग्रेस सरकार मुफ्त इलाज और निशुल्क दवाइयों का पेमेंट नहीं दे पा रही है. इससे आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड के तहत मुफ्त में होने वाली सर्जरी रोक दी गई है.

प्रदेश के ज्यादातर अस्पतालों में इक्का-दुक्का मरीजों की ही मुफ्त सर्जरी हो रही है. इसी तरह जन औषधि केंद्रों में मरीजों को ज्यादातर निशुल्क दवाइयां नहीं मिल रही. अस्पतालों को दवाइयां और पेसमेकर जैसे उपकरण सप्लाई करने वाली कंपनियों ने इनकी सप्लाई बंद कर दी है. इससे मरीज दर-दर की ठोकने खाने को मजबूर हो गए हैं और ओपन मार्केट से दवाइयां खरीद रहे हैं. सरकार के पास लगभग 310 करोड़ रुपए से ज्यादा की पेमेंट पेंडिंग हो गई है.

बताया जा रहा है कि जिन कंपनियों ने सामान और दवाई की सप्लाई बंद कर दी है, उनका पेमेंट चुकाने के बजाय दूसरी कंपनी को ऑर्डर देकर सामान और दवाई मंगाई जा रही है. इससे आईजीएमसी सहित प्रदेश के दूसरे हॉस्पिटल में हिमकेयर और आयुष्मान योजना के काउंटर बंद करने की नौबत आ गई है. जन औषधि केंद्रों को निशुल्क दवाइयां सप्लाई करने वाले ज्यादातर ड्रग सप्लायर ने आपूर्ति बंद कर दी है.

प्रदेश में पिछले 10 महीने से अधिक समय से निशुल्क इलाज और निशुल्क दवाइयों के लिए पर्याप्त बजट नहीं दिया जा रहा. चार महीने पहले ड्रग सप्लायर द्वारा आपूर्ति बंद करने के बाद कुछ पेमेंट का भुगतान जरूर किया गया, लेकिन यह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है. मरीजों के साथ साथ ड्रग सप्लायर भी कई बार पेमेंट रिलीज करने का आग्रह कर चुके हैं. अस्पताल प्रबंधन भी बार-बार सरकार से पत्राचार कर रहे हैं. लेकिन आर्थिक संकट से जूझ रही सरकार पेमेंट नहीं कर पा रही है.

प्रदेश में आयुष्मान और हिमकेयर योजना के तहत 6 लाख से ज्यादा कार्ड बने है. इसके तहत प्रत्येक मरीज का सरकारी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त होता है. हिमकेयर राज्य की अपनी स्कीम है, जबकि आयुष्मान केंद्र सरकार की योजना है. लेकिन आयुष्मान में 50-50 फीसदी के अनुपात में केंद्र और राज्य सरकार खर्च उठाती है. राज्य सरकार आयुष्मान का भी बजट नहीं दे पा रही है.

आईजीएमसी शिमला की प्रिंसिपल सीता ठाकुर ने कहा, "हिमकेयर और आयुष्मान में पेमेंट जरूर पेडिंग है. लेकिन मरीजों की सर्जरी रूटीन में हो रही है. सरकार से पेमेंट के लिए पत्राचार किया जा रहा है".

ये भी पढ़ें:त्रासदी में लापता लोगों के डेथ सर्टिफिकेट के लिए अब 7 साल तक नहीं करना पड़ेगा इंतजार, केंद्र सरकार ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details