हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पावर डिपार्टमेंट में करोड़ों के लेन-देन को लेकर राजेंद्र राणा ने उठाए सवाल, सीएम सुक्खू पर साधा निशाना - Himachal News Update LIVE

Himachal Pradesh News
सुधीर शर्मा ने सीएम के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 6:31 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 11:04 PM IST

20:38 April 09

राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना

पूर्व विधायक और सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने फिर से सीएम सुक्खू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, पावर डिपार्टमेंट में करोड़ों के लेन-देन के आरोपों से सरकार कटघरे में है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस बारे स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. पावर डिपार्टमेंट में जिस तरीके से अधिकारी आपस में आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे साफ लगता है कि दाल में कुछ काला जरूर है. सरकार मामले को दबाने में जुटी हुई है.

राजेंद्र राणा ने कहा, पहले भी ₹25 करोड़ रुपए के लेन-देन के आरोप एक पावर प्रोजेक्ट को लेकर लग चुके हैं. अब भी करोड़ों के लेन-देन के आरोप आए दिन लग रहे हैं. जिस व्यक्ति ने इस बारे शिकायत की थी, सरकार ने आरोपियों के खिलाफ जांच करने के बजाय उल्टा शिकायतकर्ता के खिलाफ ही जांच शुरू कर दी, जिससे कई तरह के संदेह उत्पन्न हो रहे हैं. जिस पत्र बम के जरिए पावर प्रोजेक्ट में जो करोड़ों के लेन-देन के आरोप लगे थे, उसमें मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी सवाल उठाए गए थे, लेकिन मामला दबा दिया गया.

19:09 April 09

सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर हमला

सीएम सुक्खू का जयराम ठाकुर पर हमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा जयराम ठाकुर हमीरपुर कब आते थे, जब वह मुख्यमंत्री थे. लेकिन आजकल समीरपुर की तरफ उनके काफी दौरे लग रहे हैं. जयराम ठाकुर को पांच साल तक पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की याद तक नही आई और अब अपने मतलब के लिए जयराम ठाकुर पूर्व सीएम धूमल के चक्कर काट रहे है. वहीं, सीएम ने कहा कांग्रेस के बिके हुए विधायक भी जयराम ठाकुर के चरण छू रहे हैं.

19:03 April 09

4 जून को वेंटीलेटर पर होगी भाजपा: रोहित ठाकुर

रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा चार जून को लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने पर भाजपा वेंटीलेटर पर होगी. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुंगेरी लाल का सपना देख रहे हैं. उनको तो नींद में मुख्यमंत्री की कुर्सी नजर आ रही है. हिमाचल में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद उपजे सियासी घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. सुक्खू सरकार के मंत्री भाजपा पर बहुमत वाली सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि चार जून को लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने पर भाजपा वेंटीलेटर पर होगी.

18:23 April 09

सुधीर शर्मा ने सीएम के खिलाफ कोर्ट में दर्ज की शिकायत

धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खिलाफ जिला सत्र न्यायालय धर्मशाला में प्राइवेट क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज करवाई है. कंप्लेंट दर्ज करवाने के बाद सुधीर शर्मा ने कहा सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू का बयान बार-बार आ रहा है कि 9 विधायक 15-15 करोड़ में रुपये में बिके हैं. सीएम ने यह भी कह रहे हैं कि इन विधायकों के सरगना सुधीर शर्मा थे और हो सकता है कि सुधीर शर्मा को 15 करोड़ से ज्यादा ही मिले होंगे. सीएम इस तरह के बेबुनियाद आरोप सार्वजनिक मंचों और मीडिया में लगा रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने सीआरपीसी की धारा 199 के तहत सीएम के खिलाफ क्रिमिनल कंप्लेंट दर्ज करवाई है.

Last Updated : Apr 9, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details