हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हीटवेव से बेहाल हिमाचल, पहाड़ों को अब मानसून का इंतजार, इस दिन प्रदेश में दस्तक देगा Monsoon - Himachal Weather Update - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, आगामी दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में जल्द ही मानसून भी दस्तक देने वाला है.

Himachal Weather Forecast
हिमाचल में मौसम का हाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Jun 13, 2024, 12:27 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोग गर्मी से बेहाल है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले व मैदानी इलाकों में हीटवेव को लेकर अलर्ट घोषित किया है. जबकि आगामी 1-2 दिनों में प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश को लेकर संभावना जताई गई है. उसके बाद प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. हीटवेव से परेशान लोगों को अब मानसून का इंतजार है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश में मानसून आने की तारीख का ऐलान कर दिया है.

इस दिन आएगा मानसून

मौसम विभाग शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 20 से 22 जून के तक मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग ने इस साल हिमाचल में अच्छी बारिश होने को लेकर पूर्वानुमान जताया है. मौसम वैज्ञानिक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगर परिस्थितियां अच्छी रही और हालात ठीक रहे तो प्रदेश में इस बार मानसून सही समय पर पहुंचेगा. इस बार हिमाचल में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. सितंबर माह तक मानसून जारी रहेगा. जबकि प्रदेश में आगामी 3-4 दिनों के लिए गर्मी और उमस की संभावना जताई गई है.

हिमाचल में अधिकतम तापमान (ETV Bharat GFX)

हिमाचल में मौसम का हाल

हिमाचल में लोग भीषण गर्मी के साथ लू का भी सामना कर रहे हैं. जिससे प्रदेश में तापमान में काफी वृद्धि हुई है. प्रदेश में गर्मियों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार ही रहा है. 44.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ हमीरपुर जिले का नेरी प्रदेश में सबसे गर्म रहा. इसके अलावा ऊना में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43.0, हमीरपुर में अधिकतम तापमान 41.5, कांगड़ा में 41.3, सुंदरनगर में 41.2, नाहन में 38.7, कुल्लू में 38.0, सोलन में 37.0, धर्मशाला में 36.6, शिमला में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 30.0, कल्पा में 26.1, केलांग में 20.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. जबकि 4.0 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ लाहौल-स्पीति का काजा सबसे ठंडा रहा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के इस जिले में पेयजल का संकट, 101 परियोजनाओं पर सूखे की मार

ये भी पढ़ें: दिल्ली को दिए जाने वाले पानी पर मचा बवाल, आंकड़ों के साथ सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी सुक्खू सरकार

Last Updated : Jun 13, 2024, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details