शिमला:कांग्रेस ने अभी तक लोकसभा की चार और विधानसभा उपचुनाव की छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर पशोपेश में हैं कि टिकट किसे दें और किसे नहीं. ताजा उदाहरण हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट का है. यहां से बीजेपी ने बॉलीवुड की "क्वीन" कंगना रनौत को टिकट दिया है, जो जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुईं हैं. वहीं इस सीट से कांग्रेस की ओर से लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य का नाम आने से प्रदेश में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. उनका यह नाम दिल्ली में आयोजित हुए कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक आगे किया गया.
विक्रमादित्य लगातार रहे हैं कंगना पर हमलावर
विक्रमादित्य सिंह हाल के दिनों में कंगना रनौत पर लगतार हमला बोल रहे हैं. चाहे वह कंगना के गौ मांस खाने को लेकर बयानबाजी हो या फिर आपदा के समय कंगना की अनुपस्थति को लेकर हो, लोक निर्माण मंत्री ने कंगना पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है. वहीं कंगना भी पलटवार करने में पीछे नहीं है. वो भी कांग्रेस के बयानबाजी का डटकर मुकाबला करती हुई नजर आ रही है.
प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने के लग रहे थे कयास
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के इस सीट से लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. प्रतिभा सिहं के चुनाव लड़ने को लेकर कभी हां कभी नहीं की वजह से कांग्रेस भी टिकट को लेकर निर्णय नहीं ले पा रही थी. अब दिल्ली में आयोजित हुए कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक के बाद जो बाते सामने से आ रही है उसमें कांग्रेस मंडी लोकसभा सीट से कंगना के खिलाफ लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को टिकट देने पर कांग्रेस पार्टी विचार रही है. बैठक में विक्रमादित्य सिंह का नाम आगे सीनियर नेताओं तक पहुंचा दिया गया है. अगर उनका नाम मंडी सीट से कांग्रेस की ओर से फाइनल होता है तो यह मुकाबला क्वीन बनाम युवराज का बड़ा ही दिलचस्प हो जाएगा.