कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं. ऐसे में अब कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. वहीं चार बार के सांसद रहे बीजेपी नेता महेश्वर सिंह भी कंगना के समर्थन में चुनावी मैदान में उतर आए हैं.
गौरतलब है कि महेश्वर सिंह मंडी से चुनाव लड़ने के लिए खुद पार्टी से टिकट की मांग कर रहे थे. कंगना को टिकट मिलने के बाद वे खुले तौर पर नाराजगी भी जाहिर कर चुके थे. पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें मनाने के बाद महेश्वर सिंह मान गए है और अब कंगना के चुनाव प्रचार में शामिल होकर कंगना के पक्ष में लोगों से वोट अपील कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कुल्लू दौरे पर आए कंगना रनौत ने स्वयं रघुनाथपुर जाकर महेश्वर सिंह के साथ मुलाकात की थी और उन्हें आखिरकार मना लिया. इसके अलावा बीते दिनों मंडी में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भी महेश्वर सिंह मंच पर नजर आए थे. अब महेश्वर सिंह लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और कंगना रनौत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी जनता का समर्थन मांग रहे हैं.
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह तीन बार लोकसभा तथा एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा महेश्वर सिंह भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ी बरदार भी है. भगवान रघुनाथ की अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में प्रमुख भूमिका रहती है और देव समाज में भी महेश्वर सिंह की अच्छी खासी पकड़ है. ऐसे में महेश्वर सिंह के राजनीतिक अनुभव का फायदा कंगना रनौत को मिल सकता है. पूर्व सांसद महेश्वर सिंह का कहना है कि वह भाजपा के एक सच्चे सिपाही है और वह भाजपा के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:"राहुल गांधी हैं कार्टून कैरेक्टर, उन्हें नहीं है हिमाचली टोपी पहनने की समझ"