Hamirpur Lok Sabha Result LIVE: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा पीछे, अनुराग ठाकुर ने इतने वोटों से बनाई बढ़त - Himachal Lok Sabha election result - HIMACHAL LOK SABHA ELECTION RESULT
Hamirpur Lok Sabha Seat: हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर कांग्रेस के सतपाल रायजादा से 21268 वोटों से आगे चल रहे हैं.
हमीरपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोकसभा सीट से 1,19,440 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, तीन अन्य सीटों पर भी बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है.
लोकसभा चुनाव 2024
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
मार्जिन
मंडी
कंगना रनौत
378369
विक्रमादित्य सिंह
327871
50498 (बीजेपी)
हमीरपुर
अनुराग ठाकुर
394401
सतपाल रायजादा
274961
119440(बीजेपी)
कांगड़ा
डॉ. राजीव भारद्वाज
481418
आनंद शर्मा
302519
193104(बीजेपी)
शिमला
सुरेश कश्यप
395776
विनोद सुल्तानपुरी
332522
63254(बीजेपी)
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर आगे चल रहे हैं. अनुराग ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा से 21 हजार 268 वोटों से आगे चल रहे हैं.
4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. हमीरपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां पर बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के बीच सीधी टक्कर है.
क्या अनुराग ठाकुर की बादशाहत रहेगी कायम:
हमीरपुर लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. साल 1998 से लेकर अब तक यह सीट बीजेपी के कब्जे में है. हमीरपुर संसदीय सीट में कुल 17 विधानसभा सीटें हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर चार बार सांसद चुने जा चुके हैं. इस बार वह पांचवीं बार बीजेपी के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को टिकट दिया है. 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में सतपाल रायजादा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती को मात दी थी. साल 2022 में वो चुनाव हार गए लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें अनुराग ठाकुर के सामने उतारा है. सियासी जानकार मानते हैं कि हमीरपुर के किले में सेंध लगाना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा. 2019 में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर को करीब 3 लाख वोटों से हराया.
हमीरपुर लोकसभा सीट रिकॉर्ड:
हमीरपुर लोकसभा सीट
बीजेपी
वोट
कांग्रेस
वोट
जीत
जीत का मार्जिन
2014
अनुराग ठाकुर
4,48,035
राजेंद्र राणा
3,49,632
बीजेपी
98403
2019
अनुराग ठाकुर
6,82,692
रामलाल ठाकुर
2,83,120
बीजेपी
3,99,572
2024
अनुराग ठाकुर
---------
सतपाल रायजादा
--------
बीजेपी
-----------
क्या कहते हैं एग्जिट पोल:
राजनीतिक पंडित हिमाचल की इस सीट पर पहले से ही मुकाबला एकतरफा मान रहे थे. हालांकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की नादौन और हरोली विधानसभा सीट से सीएम और डिप्टी सीएम आते हैं. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के बीच इस बार कड़ी टक्कर की उम्मीद लोगों को थी, लेकिन एग्जिट पोल में कांग्रेस इस सीट पर फिर धराशाई होती नजर आ रही है. हालांकि 4 जून को चुनावी नतीजे आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाई गई.