शिमला: उद्योगपति एवं पद्म विभूषण रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. रतन टाटा ने बीती रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वहीं, रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है. रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत सभी नेताओं ने भी उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने शोक जाहिर करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "देश के के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी रतन टाटा जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. उद्योग जगत में उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा."
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, " भारत के महान सुपुत्र श्री रतन नवल टाटा जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. देश के रत्न रतन टाटा जी का महाप्रयाण एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. स्वर्गीय रतन टाटा जी ने देश, समाज और मानवता की सेवा के लिए जो कार्य किया वह अद्वितीय है। उनका व्यक्तित्व भावी पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहेगा. "
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "देश एवं दुनिया के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री रतन टाटा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित रहा."
सांसद अनुराग ठाकुर ने संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "पद्म विभूषण श्री रतन टाटा जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. जिन्होंने भारत के औद्योगिक परिदृश्य को बदल दिया और अपनी विनम्रता, उदारता और सहानुभूति से अनगिनत लोगों के जीवन को छुआ, और भारत के लिए एक सुनहरा अध्याय लिखा."
सांसद कंगना रनौत ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "हमने भारत के एक सच्चे रतन श्री रतन टाटा जी को खो दिया है. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा और वे हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे."
सांसद सुरेश कश्यप ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "देश ने आज एक महान उद्योगपति और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को खो दिया. प्रसिद्ध उद्योगपति आदरणीय श्री रतन टाटा जी का निधन पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने ना सिर्फ भारतीय उद्योग जगत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि अपने सामाजिक कार्यों से भी अनगिनत बुलंदियों को छुआ है. उनकी सादगी, नेतृत्व और दूरदर्शिता हम सभी को प्रेरणा देती रहेगी."