हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब के जेजों खड्ड में बहे जीजा-साली का मिला शव, पुलिस ने रेत से किया बरामद, बाढ़ में इनोवा सहित 11 लोगों की बहने से हुई मौत - Himachal Latest News Live Updates - HIMACHAL LATEST NEWS LIVE UPDATES

Himachal Disaster
पंजाब के जेजों खड्ड में बहे जीजा-साली का मिला शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 10:38 PM IST

हिमाचल में समेज में 14वें दिन भी जारी है सर्च ऑपरेशन, प्रदेश में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां....ऐसी तमाम खबरें पढ़ें सिर्फ ईटीवी भारत पर...

LIVE FEED

10:29 PM, 14 Aug 2024 (IST)

पंजाब के जेजों खड्ड में बहे जीजा साली का मिला शव

पंजाब के जेजों खड्ड में बाढ़ में बहे जीजा और साली का चार दिनों बाद शव बरामद हुआ है. मृतकों की पहचान स्वरूप चंद और सुरेंद्र कौर उर्फ शन्नो के रूप में हुई है. बाढ़ में बहे दोनों के शव रेत में दबे हुए थे, जिसे पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि हादसे में लापता दोनों का शव पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिया है.

बता दें कि रविवार की सुबह देहलां से तीन सगी बहनों का परिवार इनोवा गाड़ी में सवार होकर पंजाब के माहिलपुर जा रहे थे. तभी पंजाब के जेजों के पास खड्ड में आए तेज बहाव में इनावो ड्राइवर कुलविंदर सिंह (निवासी लोअर देहलां) ने गाड़ी निकालने की कोशिश की, लेकिन कार दूसरे किनारे पार न हो सकी और पानी के तेज बहाव में बह गई.

इस दौरान गाड़ी में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे. इनमें से इनोवा सवार दीपक को सड़क किनारे लोगों ने निकाल लिया. जबकि 11 लोग बह गए. इनमें से 9 के शवों को हादसे के कुछ घंटे बाद बरामद कर लिया गया था, लेकिन स्वरूप चंद और उसकी साली सुरेंद्र कौर का कोई पता नहीं चल पाया था. हादसे के चार दिन बाद आज शाम दोनों के शव को पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिया है, जो रेत में दबे हुए थे.

5:58 PM, 14 Aug 2024 (IST)

नंवबर माह तक प्राइवेट अस्पताल में हिमकेयर योजना का मिलेगा लाभ

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने प्रदेश में हिमकेयर योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करने पर रोक लगा दी है. हालांकि, किडनी मरीजों को इसमें थोड़ी राहत दी गई है. अब किडनी की समस्या से जूझ रहे मरीज हिमकेयर योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में नवंबर माह तक डायलिसिस करवा पाएंगे.

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुक्खू सरकार ने निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना को बंद करने का फैसला लिया था. क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों की बढ़ती देनदारी को चुकाने में सरकार ने खुद को असमर्थ पाकर यह कदम उठाया. इसका मतलब है कि हिमकेयर योजना अब निजी अस्पतालों में नहीं चलेगी. वहीं, सरकार ने किडनी मरीजों को एक राहत दी है कि वे नवंबर माह तक हिमकेयर योजना के जरिए प्राइवेट हॉस्पिटलों में अपना डायलिसिस करवा सकते हैं.

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना (हिमकेयर) में संशोधन किया गया है. योजना में संशोधन किए जाने से अब निजी अस्पताल मरीजों को 1 सिंतबर से 30 नवंबर, 2024 तक डायलिसिस सेवाएं प्रदान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि योजना के अन्य प्रवधानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि व्यापक जनहित में यह फैसला लिया गया है. ताकि गुर्दे की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को डायलिसिस की निर्बाध सुविधा प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं.

हिमकेयर योजना (ETV Bharat)

12:16 PM, 14 Aug 2024 (IST)

पंडोह डैम के पास पानी का रिसाव रोकने के लिए कल्वर्ट डालने का काम शुरू

मंडी: पंडोह डैम के पास पानी के रिसाव के खतरे को भांपते हुए एनएचएआई ने कल्वर्ट डालने का काम शुरू कर दिया है. पंडोह डैम के पास 40 करोड़ की लागत से लगाए गए डंगे के आसपास लगातार पानी रिसाव हो रहा है. कुछ दिन पहले ही यहां पर सड़क व डंगे के पास दरारें आना शुरू हो गई थी, जिसे आनन-फानन में बंद किया गया था, लेकिन पानी की सही से निकासी न होने के चलते डंगे व सड़क गिरने का खतर बढ़ गया था.

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने बताया कि कल्वर्ट डालने के लिए यहां पर हाईवे की खुदाई का काम किया जा रहा है और इसके लिए प्रशासन व पुलिस से दो दिन का समय मांगा गया है. पुलिस की तरफ से मौके पर कर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि एकतरफा ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने में मदद मिल सके. दो दिनों में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.

पंडोह डैम के पास डंगे के साथ कल्वर्ट डालने का काम शुरू (ETV Bharat)

12:03 PM, 14 Aug 2024 (IST)

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चंद मिनटों में जलकर राख हुआ ढाई मंजिला मकान

सराज विधानसभा क्षेत्र के कांडा बगस्याड़ पंचायत के गांव घुलाच में आग लगने से एक मकान राख के ढेर में तब्दील हो गया. स्थानीय हल्का पटवारी डोगर पाल ने बताया कि सोमवार रात को एक घर में आग लग गई और चंद मिनटों में ही घर जलकर राख हो गया. ये घर सुंदर सिंह व ज्ञान चंद का संयुक्त मकान था. इस स्लेट पोश मकान दो मंजिला घर में 6 कमरे थे, जो कि पूरी तरह से जल गए हैं. हल्का पटवारी डोगर पाल ने बताया कि ढाई मंजिला मकान जलने से करीब 12 लाख का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि ग्रामीणों ने इस दौरान साथ लगते घरों को आग लगने से बचा लिया.

तहसीलदार थुनाग अमित कल्थाईक ने बताया कि आगजनी से हुए नुकसान के चलते ज्ञान चंद को 20 हजार और सुंदर सिंह को 10 हजार रुपए फौरी राहत दे दी है. प्रभावित दोनों परिवारों को तिरपाल, राशन, बर्तन आदि समान फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं.

घुलाच में ढाई मंजिला मकान जलकर हुआ राख (ETV Bharat)

10:53 AM, 14 Aug 2024 (IST)

हिमाचल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, 6 दिन बिगड़ेगा मौसम, फ्लैश फ्लड का खतरा

हिमाचल प्रदेश में आगामी कुछ दिनों के लिए मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने आगामी 6 दिनों के लिए प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. 14 अगस्त से 20 अगस्त तक प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

इसके अलावा मौसम विभाग ने 15 अगस्त के दिन प्रदेश में फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. खासकर सिरमौर जिले में आगामी कल बाढ़ आने का खतरा बना रहेगा. वहीं, मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. आज भी हिमाचल के विभिन्न जगहों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

10:31 AM, 14 Aug 2024 (IST)

हिमाचल आपदा: समेज में 14वें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, 16 शव बरामद, 7 की हुई शिनाख्त

शिमला जिले के समेज में आपदा के 14वें दिन आज भी सर्च ऑपरेशन जारी है. अब तक त्रासदी के बाद 16 शव बरामद हो चुके हैं. जिनमें से 7 शवों की पहचान कर ली गई है. जिनमें से एक शव चार साल के आद्विक का है, जो अपनी मां कल्पना और अपनी बहन के साथ बाढ़ में बहने के बाद लापता हो गया था. वहीं, बाकी बचे लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन आज भी जारी है.
गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात को समेज की पहाड़ियों पर बादल फटने के कारण आई बाढ़ में पूरा गांव बह गया. जिसमें 36 लोग बाढ़ में बहकर लापता हो गए. जिनमें से 7 लोगों के शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए हैं, जबकि 29 लोगों की खोज अभी भी जारी है.

Last Updated : Aug 14, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details