पंजाब के जेजों खड्ड में बाढ़ में बहे जीजा और साली का चार दिनों बाद शव बरामद हुआ है. मृतकों की पहचान स्वरूप चंद और सुरेंद्र कौर उर्फ शन्नो के रूप में हुई है. बाढ़ में बहे दोनों के शव रेत में दबे हुए थे, जिसे पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि हादसे में लापता दोनों का शव पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिया है.
बता दें कि रविवार की सुबह देहलां से तीन सगी बहनों का परिवार इनोवा गाड़ी में सवार होकर पंजाब के माहिलपुर जा रहे थे. तभी पंजाब के जेजों के पास खड्ड में आए तेज बहाव में इनावो ड्राइवर कुलविंदर सिंह (निवासी लोअर देहलां) ने गाड़ी निकालने की कोशिश की, लेकिन कार दूसरे किनारे पार न हो सकी और पानी के तेज बहाव में बह गई.
इस दौरान गाड़ी में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे. इनमें से इनोवा सवार दीपक को सड़क किनारे लोगों ने निकाल लिया. जबकि 11 लोग बह गए. इनमें से 9 के शवों को हादसे के कुछ घंटे बाद बरामद कर लिया गया था, लेकिन स्वरूप चंद और उसकी साली सुरेंद्र कौर का कोई पता नहीं चल पाया था. हादसे के चार दिन बाद आज शाम दोनों के शव को पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिया है, जो रेत में दबे हुए थे.