हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के राजबन गांव में सर्च ऑपरेशन जारी, आठवें दिन भी नहीं मिला लापता हरदेव का कोई सुराग - Himachal Latest News Live Update - HIMACHAL LATEST NEWS LIVE UPDATE

मंडी के राजबन गांव में सर्च ऑपरेशन
मंडी के राजबन गांव में सर्च ऑपरेशन (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 11:01 PM IST

हिमाचल में रामपुर के समेज में त्रासदी को 7 दिन बीत गए हैं. अब तक रेस्क्यू एंड सर्च टीम ने 10 शव बरामद किए हैं, जिनमें से तीन की पहचान कर ली गई है. ये तीनों शव समेज के लापता लोगों के हैं. वहीं, बाकी 7 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनकी शिनाख्त की जा रही है. समेज में बाढ़ में 36 लोग लापता हुए हैं, जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं. आज 8वें दिन भी समेज में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

LIVE FEED

10:54 PM, 8 Aug 2024 (IST)

राजबन गांव में सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक नहीं मिला हरदेव का कोई सुराग

मंडी जिला के पधर उपमंडल के राजबन गांव में आठवें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा. हालांकि, इसके बावजूद भी लापता हरदेव का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. मौके पर मशीन द्वारा बड़ी बड़ी चट्टानों को हटाकर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया. उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि राजबन में बादल फटने की घटना में लापता हरदेव को ढूंढने के लिए सर्च अभियान वीरवार को भी जारी रहा. मशीन द्वारा बड़ी-बड़ी चट्टानों को हटाया गया है, लेकिन हरदेव को ढूंढने में कोई सफलता नहीं मिल पाई है. उन्होंने बताया कि एडीएम डॉ मदन कुमार तेरंग में मौजूद रहे और उनकी देखरेख में ही सर्च अभियान चलाया गया.

6:11 PM, 8 Aug 2024 (IST)

कैबिनेट मीटिंग 36 एजेंडा पर हुई चर्चा, स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर भर्ती

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई. पांच घंटे तक चली बैठक में कुल 36 एजेंडा पर हुई चर्चा. कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में 900 पदों को भरने की सेंक्शन दी. टांडा में 450 पद भरे जाएंगे, जिसमें 300 पद नर्स के भरे जाने हैं. 150 पैरामेडिकल स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टरों के पदों को भरने को स्वीकृति मिली है. आईजीएमसी और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चमियाना में मेडिकल स्टाफ के 400 पद भरे जाएंगे जिसमें 61 अलग-अलग श्रेणियों के पदों को भरे जाने की स्वीकृति दी गई है. हिमाचल में माइनिंग पॉलिसी में संशोधन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में टैक्स पेयर, राजनेता, क्लास इन ऑफिसर, विधायक, जजों आदि से पानी के कनेक्शन पर हर महीने 100 रुपये वसूले जायेंगे. कुछ गरीब वर्गों को इसमें छूट रहेगी, जैसे 50 हजार से कम की आय वाले लोग, विधवा, एकल नारी, दिव्यांगों से पानी का चार्ज नहीं वसूला जाएगा. कैबिनेट में फैसला लिया गया कि लोक सेवा आयोग पुलिस कांस्टेबल की भर्ती करेगा. इसके अलावा हिमाचल में HRTC की बसों में पुलिसकर्मियों की निशुल्क यात्रा बंद करने का फैसला लिया गया है. पुलिस कर्मियों को ऑफिसियली ड्यूटी के दौरान ही बस यात्रा करने पर रिफंड दिया जाएगा.

सुक्खू कैबिनेट बैठक (ETV Bharat)

2:50 PM, 8 Aug 2024 (IST)

खड्ड में डूबने से व्यक्ति की हुई मौत, पशुओं का चारा लाने के लिए गया था शख्स

मंडी जिला के थुनाग में खड्ड में डूबने एक 60 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति गुरुवार सुबह पशुओं को पत्तियां लाने के लिए गया था, जहां पैर फिसलकर खड्ड में डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना जंजैहली थाना क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत झूंडी की है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जंजैहली थाना प्रभारी रूप सिंह ने मामले की जानकारी दी है.

खड्ड में डूबने से व्यक्ति की हुई मौत (ETV Bharat)

1:02 PM, 8 Aug 2024 (IST)

हिमाचल कैबिनेट बैठक शुरू, मीटिंग में नहीं पहुंचे PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह अभी तक बैठक में नहीं पहुंचे हैं. दरअसल कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह बुधवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे और अब तक शिमला नहीं लौटे हैं. हिमाचल से जुड़े कुछ मुद्दों को लेकर उन्होंने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी. वहीं, आज बैठक में आपदा सहित कई विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

सुक्खू कैबिनेट बैठक (ETV Bharat)

12:21 PM, 8 Aug 2024 (IST)

थोड़ी देर में शुरू होगी कैबिनेट बैठक, कांस्टेबल भर्ती समेत इन अहम मुद्दों पर सुक्खू सरकार ले सकती है फैसला

हिमाचल में आज दोपहर को सुक्खू सरकार की कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई है. कैबिनेट बैठक में आज सुक्खू सरकार द्वारा कई अहम फैसले लिए जाएंगे. हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर भी सरकार अपना फैसला सुना सकती है. प्रदेश में 1226 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती होनी है, जोकि एक साल से अटकी हुई है. इसके अलावा मानसून आपदा प्रभावितों को राहत पैकेज को लेकर भी सुक्खू कैबिनेट में कोई फैसला आ सकता है और हिमाचल में होमस्टे को लेकर भी सुक्खू सरकार कुछ फैसला ले सकती है.

12:12 PM, 8 Aug 2024 (IST)

सुखबीर सिंह बादल ने सीएम सुक्खू से की शिष्टाचार भेंट, विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुखबीर सिंह बादल ने शिमला में शिष्टाचार भेंट की. शिमला स्थित प्रदेश सचिवालय में हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.

सुखबीर सिंह बादल ने शिमला में सीएम सुक्खू से की भेंट (ETV Bharat)
Last Updated : Aug 8, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details