शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान टैंक के पास जमीन लगातार धंस रही है. इससे पानी के टैंक पर भी खतरा मंडराने लगा है. यह जगह पद्मदेव कॉम्प्लेक्स के साथ ही है. यहां पर करीब 15 दुकानें है, जिनमें काफी दरारें आ गई हैं. जिससे इन दुकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है. इसके साथ ही रिज मैदान में पानी का टैंक भी है, जहां पानी का रिसाव भी हो रहा है. शिमला मेयर सुरेंद्र चौहान ने रिज मैदान के पास धंस रही जमीन का निरीक्षण किया और इस क्षेत्र को अनसेफ घोषित कर दिया. साथ ही वहां बने दुकानों को जल्द खाली करने के निर्देश दिए हैं.
महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा, "रिज मैदान के साथ लगते क्षेत्र में दरारें पड़ने की सूचना मिली थी. इस वजह से आज वे यहां पर निरीक्षण करने पहुंचे हैं. यहां पर दरारें काफी ज्यादा आई हुई है. इस क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे. इस क्षेत्र को अनसेफ घोषित कर यहां सभी दुकानों को खाली करने को कहा गया है. जिसके बाद यहां जियोलॉजिकल सर्वे भी किया जाएगा और इस क्षेत्र को सेफ किया जाएगा. इसके साथ ही यहां पर पानी का टैंक है. वाटर टैंक से पानी का रिसाव हो रहा है".