हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में धंस रही जमीन, रिज के पास 15 दुकानों पर मंडराया खतरा, मेयर ने किया अनसेफ जोन घोषित - Shimla Land sinking - SHIMLA LAND SINKING

Land sinking near ridge in Shimla: शिमला में जमीन धंस रही है. रिज के पास जमीन धंसने से 15 दुकानों पर खतरा मंडरा रहा है. मेयर सुरेंद्र चौहान ने मौके का निरीक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने इसे अनसेफ जोन घोषित करते हुए सभी दुकानों को खाली करने के निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला में धंस रही जमीन
शिमला में धंस रही जमीन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 10:04 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान टैंक के पास जमीन लगातार धंस रही है. इससे पानी के टैंक पर भी खतरा मंडराने लगा है. यह जगह पद्मदेव कॉम्प्लेक्स के साथ ही है. यहां पर करीब 15 दुकानें है, जिनमें काफी दरारें आ गई हैं. जिससे इन दुकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है. इसके साथ ही रिज मैदान में पानी का टैंक भी है, जहां पानी का रिसाव भी हो रहा है. शिमला मेयर सुरेंद्र चौहान ने रिज मैदान के पास धंस रही जमीन का निरीक्षण किया और इस क्षेत्र को अनसेफ घोषित कर दिया. साथ ही वहां बने दुकानों को जल्द खाली करने के निर्देश दिए हैं.

महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा, "रिज मैदान के साथ लगते क्षेत्र में दरारें पड़ने की सूचना मिली थी. इस वजह से आज वे यहां पर निरीक्षण करने पहुंचे हैं. यहां पर दरारें काफी ज्यादा आई हुई है. इस क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे. इस क्षेत्र को अनसेफ घोषित कर यहां सभी दुकानों को खाली करने को कहा गया है. जिसके बाद यहां जियोलॉजिकल सर्वे भी किया जाएगा और इस क्षेत्र को सेफ किया जाएगा. इसके साथ ही यहां पर पानी का टैंक है. वाटर टैंक से पानी का रिसाव हो रहा है".

गौरतलब है कि रिज के साथ लगता निचला क्षेत्र सिंकिंग जोन में आता है. इसके कारण ही रिज के गेयटी थियेटर के सामने वाला हिस्सा और तिब्बती मार्केट में भी भूस्खलन हो चुका है. इसी तरह लक्कड़ बाजार की ओर भी जगह-जगह सड़कों पर दरारें पड़ रही हैं. वहीं, अब एक हिस्सा ओर धंसने लगा है. बताया जा रहा है कि यहां टैंक निर्माण के दौरान निकला मलबा फेंका गया था और उसके ऊपर ही यहां कच्ची दुकानें बना दी गई थी. अब यह जमीन लगातार धंस रही है.

ये भी पढ़ें:मणिमहेश जाने वाले रास्ते पर हुआ बड़ा लैंडस्लाइड, पहाड़ी से गिरा पत्थर और मलबा, श्रद्धालु ने बनाया वीडियो

Last Updated : Jul 11, 2024, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details