हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर ने फिर बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- कंगना पर अभद्र टिप्पणियां करने से बाज नहीं आ रहे कांग्रेसी - Jairam Thakur Attacked on Congress

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमाला बोला है. उन्होंने आरोप युवा कांग्रेस के अधिकारी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ फिर से अभद्र पोस्ट की गई, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी गई है.

Jairam Thakur Attacked on Congress
मीडिया से बातचीत करते नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Apr 21, 2024, 9:37 AM IST

मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने हमीरपुर यूथ कांग्रेस क्लब द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ की गई पोस्ट के प्रति नाराजगी जताई है. जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी दौर में भी हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं के पास प्रचार-प्रसार के लिए कोई मुद्दा नहीं है. विकास के मुद्दे पर बात करने के बजाय कांग्रेसी नेता निम्न स्तर की बातों में लगे हैं. आए दिन भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि हमीरपुर यूथ कांग्रेस के किसी पदाधिकारी द्वारा कंगना के खिलाफ टिप्पणी की गई. साथ में अभद्र फोटो भी अपलोड किया गया है. जिसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से कांग्रेसी नेता बाज नहीं आ रहे हैं.

भाजपा द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी इन नेताओं पर कोई भी असर नहीं हो रहा है. पूर्व में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय नेत्री द्वारा मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं अब हिमाचल प्रदेश में दायित्ववान नेता खुलेआम कंगना पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनता देख कांग्रेस पार्टी के नेताओं की बौखलाहट और बढ़ गई है. इसी बौखलाहट के चलते आए दिन कांग्रेस पार्टी के नेता इस तरह की टिप्पणियों में लगे हुए हैं.

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने पालमपुर में कॉलेज छात्रा पर हुए हमले की भी निंदा की. जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. कांग्रेस की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हिमाचल में गुंडाराज बढ़ गया है. कॉलेज छात्रा पर तेजधार हथियार से हुए हमले की इस घटना ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है. जयराम ठाकुर ने इस घटना में घायल छात्रा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए, दोषी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.

Last Updated : Apr 21, 2024, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details