शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिमला के ऐतिहासिक टाउन हाल में हाई एंड नाम से कैफे खोलने से जुड़े मामले में स्टेट हेरिटेज एडवाइजरी कमेटी से रिपोर्ट तलब की है. ये रिपोर्ट एडवोकेट जनरल ऑफिस के जरिए सौंपने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई 17 दिसंबर को तय की है.
फूड कोर्ट के संचालन जनवरी में लगाई रोक
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने टाउन हॉल शिमला में फूड कोर्ट के संचालन पर इसी साल जनवरी में रोक लगाई थी. हाईकोर्ट ने फूड कोर्ट चलाने वाली कंपनी देवयानी इंटरनेशनल को आदेश दिए थे कि वह अगली सुनवाई तक टाउन हॉल में इसका संचालन न करे. हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला की खंडपीठ अब 17 दिसंबर को सुनवाई करेगी.
फूड कोर्ट मामले पर हाईकोर्ट की टिप्पणी
यहां बता दें कि इस मामले में अदालत ने कहा था कि टाउन हॉल शिमला शहर का बहुत प्रतिष्ठित व ऐतिहासिक स्थल है. इसे हाल ही में एशियन विकास बैंक के सहयोग से भारी खर्चा कर पुनर्निर्मित किया गया है. हाईकोर्ट ने कहा कि विरासत स्थल हमेशा ही अनमोल होते हैं. प्राचीन युग की साक्षी रही यह हेरिटेज बिल्डिंग एक खजाना है, इसलिए इसे सार्वजनिक ट्रस्ट माना जा सकता है. इस विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना होगा. इस तरह की ऐतिहासिक इमारत में फूड कोर्ट चलाने से इस संपत्ति पर लगातार दबाव बढ़ेगा. यह दबाव इसके विरासत मूल्य को खतरा पैदा करेगा. हाईकोर्ट ने इस मामले में जनहित को निजी हित से ऊपर बताया. अदालत ने कहा कि इमारत में फूड कोर्ट चलाने से इसे अपूरणीय क्षति पहुंचेगी. हाईकोर्ट ने नगर निगम शिमला के कमिश्नर को कहा कि वह इस आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करें.
हाईकोर्ट ने जताया खेद