हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इधर से उधर झूल रही क्लास थ्री पदों की भर्ती, लोकसेवा आयोग नहीं, अब हमीरपुर चयन आयोग करेगा ये भर्ती - HP CLASS THREE POST RECRUITMENT - HP CLASS THREE POST RECRUITMENT

Department of Personnel issued notification regarding class three recruitment: हिमाचल सरकार के कार्मिक विभाग ने क्लास थ्री के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. क्लास थ्री के पदों की भर्ती की प्रक्रिया हमीरपुर स्थित राज्य चयन आयोग को सौंपी गई है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 4:12 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में क्लास थ्री के पदों की भर्ती इधर से उधर झूल रही है. भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामले सामने आने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था. आयोग को भंग करने के बाद भर्तियों की जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग को दी गई थी. इस बीच, सरकार ने नए चयन आयोग की प्रक्रिया शुरू की. अब हमीरपुर में राज्य चयन आयोग बनाया गया है. वो पूरी तरह से फंक्शनल नहीं हो पाया है. ऐसे में भर्ती प्रक्रिया पहले जैसी स्मूथ नहीं है. हालांकि चयन आयोग ने काम करना शुरू कर दिया है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फरवरी 2023 में कर्मचारी चयन आयोग को भंग किया था. अब ताजा स्थिति ये है कि राज्य सरकार ने क्लास थ्री के पदों की भर्ती की प्रक्रिया हमीरपुर स्थित राज्य चयन आयोग को दी है. पहले इसे लोकसेवा आयोग को दिया गया था. इस बारे में हिमाचल सरकार के कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना (ETV Bharat)

यह अधिसूचना हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एक्सेंप्शन फ्रॉम कंसल्टेशन) (35वां संशोधन) रेगुलेशन्ज, 2024 के तहत है. इस अधिसूचना को एक बाध्यता की वजह से जारी करनी पड़ा है. यह इस रेगुलेशन में 35 वां संशोधन है. अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग केवल छह पोस्ट कोड की भर्ती करेगी. लोकसेवा आयोग जिन छह पोस्ट कोड की भर्ती करेगी, उनमें कंपनी कमांडर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट एकाउंट्स यानी जेओए (अकाउंट्स), जूनियर ऑडिटर, आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर, असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर और माइनिंग इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं.

इनके अलावा ग्रुप-सी यानी तृतीय श्रेणी के पदों की सारी भर्तियां हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को वापस लौटाई जा रही हैं. यहां उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग ने छह पोस्ट कोड में से चार पोस्ट कोड का रिटन एग्जाम इसी साल सितंबर महीने में तय किया है.

सानन कमेटी ने क्लास थ्री भर्ती के लिए बनाई एजेंसी
धांधली के बाद आयोग को भंग किया गया था. फिर राज्य सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी दीपक सानन की अगुवाई में एक कमेटी बनाई. कमेटी को नई भर्ती एजेंसी का प्रारूप तैयार करने का जिम्मा दिया गया. सानन कमेटी ने नई भर्ती एजेंसी का खाका तैयार किया और उसी के आधार पर राज्य चयन आयोग हमीरपुर फंक्शनल हुआ है. सानन कमेटी ने भर्ती परीक्षा में सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की सिफारिश की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा, इस विभाग में भरे जा रहे 4 हजार पद

Last Updated : Jul 20, 2024, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details