कुल्लू:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को वार्षिक परीक्षा में 25 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने नोटिस भेजा है. मामले में जिला कुल्लू के दस विद्यालयों के 32 शिक्षकों को अब कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) को तीन दिन में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है. सभी शिक्षकों को अब इस समय अवधि में अपना जवाब देना होगा.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के नतीजों में 25 फीसदी से कम परिणाम देने वाले टीजीटी शिक्षकों को यह कारण बताओ नोटिस जारी हुए हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय ने स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की पूरी डिटेल ली है. इस रिपोर्ट के आधार पर अब कार्रवाई शुरू की गई है.