शिमला:16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश सहित हिमाचल प्रदेश में 42 दिनों से आदर्श आचार संहिता लागू है. इस अवधि में निर्वाचन विभाग को आचार संहिता के उल्लंघन की 813 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि राज्य एवं जिला संपर्क केंद्रों पर टोल फ्री नंबर 1800-332-1950 पर राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल कॉल सेंटर के माध्यम से 485 शिकायतें मिली हैं. इसके अतिरिक्त राज्य और जिला आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) नोडल अधिकारियों के माध्यम से 241 शिकायतें प्राप्त हुईं. वहीं, 87 शिकायतें सी-विजिल पोर्टल पर अपलोड की गई हैं.
461 शिकायतें का निस्तारण:मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कॉल सेंटर के जरिए प्राप्त 485 शिकायतों में से 461 का निस्तारण कर दिया गया है. 24 शिकायतें अभी लंबित हैं, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. राज्य और जिला स्तर पर एमसीसी नोडल अधिकारियों के माध्यम से 241 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 176 का निपटारा किया गया है. 65 शिकायत संबंधित विभागों और फील्ड अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने की वजह से लंबित हैं, जिनकी जांच की जा रही हैं. वहीं सी-विजिल पोर्टल पर 87 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 44 शिकायत रद्द की गई हैं. क्योंकि ये या तो फर्जी पाई गईं या पोर्टल की जांच के लिए हितधारकों की ओर से दायर किए गए मामले हैं.