शिमला:हिमाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में अभी भी कशमकश चल रही है. इसी बीच प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी नेता और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का नाम भी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर के मुकाबले काफी ट्रेंड कर रहा था. यहां तक कि उन्हें कई सर्वेक्षण में टॉप कंटेंडर भी बताया गया, लेकिन उपमुख्यमंत्री ने सीधे और स्पष्ट शब्दों में ऐसा कोई भी प्रस्ताव होने से इनकार कर दिया है.
डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार: गौरतलब है कि इससे पहले उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री को भी कांग्रेस हाईकमान द्वारा लोकसभा चुनाव के साथ गगरेट से विधानसभा उपचुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया जा चुका है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, "उनके परिवार में हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ है. उनकी धर्मपत्नी के निधन के बाद से उनका परिवार अभी इस दुख से उबरने का प्रयास कर रहा है. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस हाईकमान द्वारा उनकी बेटी को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव करने पर भी आभार व्यक्त किया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह किसी भी कार्यकर्ता के लिए गौरवपूर्ण क्षण होता है.
चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगाया विराम: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को पूरी तरह से विराम दे दिया है. हालांकि, कुछ दिन पूर्व उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री भी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को विराम दे चुकी है. ऊना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्पष्ट करना चाहते हैं की ना तो वह यह चुनाव लड़ रहे हैं और ना ही उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री किसी चुनावी मैदान में उतर रही हैं.
'मुझे लोकसभा चुनाव लड़ने का नहीं मिला प्रस्ताव': उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री को लोकसभा चुनाव लड़ने के साथ गगरेट विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने का भी प्रस्ताव मिला था. उन्होंने बड़ी विनम्रता के साथ यह चुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि उनको चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हाल ही में उनकी धर्मपत्नी का निधन हुआ है, जिसके चलते उनके परिवार अभी उस सदमे से उबर भी नहीं पाया है. इन परिस्थितियों में किसी भी प्रकार का चुनाव लड़ने के बारे में न तो वह सोच सकते हैं और न ही उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री.