शिमला: हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामें के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में ताजा बयान कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा की ओर से आया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधे-सीधे कई तीखे हमले किए हैं. उन्होंने सीधे-सीधे कहा है कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार आने वाले दिनों में गिर जाएगी और इसके लिए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार होगा.
हिमाचल में कांग्रेस नहीं मित्रों की सरकार, विधायकों को किया जाता है बेइज्जत
राजेंद्र राणा ने सुखविंदर सरकार पर विधायकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नहीं बल्कि सुखविंदर सुक्खू और उनके दोस्तों की सरकार चल रही है. इस सरकार में चुने हुए विधायकों की नहीं सुनी जाती सिर्फ मित्रों की चलती है. राजेंद्र राणा के मुताबिक विधायकों की ओर से इसकी शिकायत आलाकमान से भी की गई थी और मुख्यमंत्री को बदलने के लिए भी कहा गया था लेकिन आलाकमान ने कोई एक्शन नहीं लिया. जिसके कारण ये हालात पैदा हुए हैं. राज्यसभा के लिए हिमाचल से पार्टी को कोई उम्मीदवार नहीं मिला, जिसके बाद हम 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करके एक हिमाचली को राज्यसभा पहुंचाया है.
"सरकार को सवा साल हो गया. हमने हाइकमान को कई बार बताया कि हिमाचल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री विधायकों को जलील और अपमानित करते हैं. विधायकों के काम नहीं किए जाते. हिमाचल में कांग्रेस की नहीं सुक्खू जी के मित्रों की सरकार है. कई बार बोलने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ. उसके बाद राज्यसभा चुनाव में हमने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास प्रदेश में ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं था जो राज्यसभा में जा सके. हम 9 विधायकों को मिलकर हिमाचल के स्वाभिमान, हिमाचलियों के हितों की रक्षा की है और हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति को राज्यसभा पहुंचाया है."- राजेंद्र राणा, कांग्रेस के बागी विधायक
"चिड़िया का दिल है मुख्यमंत्री के पास"
राजेद्र राणा ने मुख्यमंत्री पर एक और हमला करते हुए कहा कि सीएम सुक्खू का दिल बहुत छोटा है. मुख्यमंत्री को बड़े दिलवाला होना चाहिए लेकिन उनका दिल चिड़िया के दिल जैसा है. राजेंद्र राणा ने ये हमला वीरभद्र सिंह की प्रतिमा ना लगाने पर किया है.
"जिसने वीरभद्र की प्रतिमा के लिए 2 गज जमीन नहीं दी. इससे आप मुख्यमंत्री की सोच का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक चिड़िया के दिल के बराबर सीएम का दिल है, मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना दिल भी बड़ा करना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह हमें आकर मिले हैं. वो भी इस मुख्यमंत्री से परेशान है और मुझे लग रहा है कि आने वाले दिनों में बहुत कुछ होने वाला है. प्रदेश के कई कांग्रेस के विधायक हमारे साथ आना चाहते हैं और जल्द ही ये सरकार गिने वाली है."- राजेंद्र राणा, कांग्रेस के बागी विधायक