मंडी:हिमाचल दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. शुक्रवार (24 मई) को पीएम मोदी ने आपदा के समय केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि के बंदरबांट का आरोप सुक्खू सरकार पर लगाया था. अब पीएम मोदी के इसी आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.
कांग्रेस के पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने शनिवार को मंडी में प्रेस वार्ता कर कहा कि आपदा के दौरान हिमाचल में 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. केंद्र से मिले एक-एक पैसे का प्रदेश सरकार ने हिसाब रखा है. केंद्र की ओर से हिमाचल को मात्र 300 करोड़ रुपये ही मिले हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि पीएम ने गृह मंत्रालय से इस पैसे की जानकारी ली होती तो उन्हें हिमाचल आकर झूठ नहीं बोलना पड़ता. आपदा के समय पीएम ने हिमाचलवासियों की सुध तक नहीं ली. लेकिन आज पीएम हिमाचल आकर कह रहे हैं कि आपदा के पैसों का बंदरबांट हुआ है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि पीएम को लगता है कांग्रेस ने बंदरबांट की है तो वे इसकी जांच करवा सकते हैं.