हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सह प्रभारी ने छोड़ा साथ तो हिमाचल कांग्रेस ने होर्डिंग पर चेहरा छिपाने के लिए लगाया 'हाथ' - Himachal Congress Poster - HIMACHAL CONGRESS POSTER

Himachal Congress Poster in Shimla: शिमला में कांग्रेस दफ्तर में लगा एक होर्डिंग पर एक नेता का चेहरा छिपाया गया है और इसके लिए पार्टी के चुनाव चिन्ह का सहारा लिया गया है. दरअसल ये नेता अब कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुका है.

himachal pradesh congress
himachal pradesh congress

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 6:50 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लगा कांग्रेस का एक होर्डिंग सुर्खियों में बना हुआ है. ये होर्डिंग शिमला में स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के प्रवेश द्वार के ऊपर छत पर लगा हुआ है. जिसपर दूर से ही नजर चली जाती है.

होर्डिंग में क्या खास है

दरअसल इस होर्डिंग में कुछ दिन पहले तक कुल 9 नेताओं का चेहरा था लेकिन अब इनमें से एक चेहरा छिपाया गया है जिसे छिपाने के लिए कांग्रेस ने अपने चुनाव चिन्ह पंजे का सहारा लिया है. क्योंकि कुछ दिन पहले यहां पर कांग्रेस के सह-प्रभारी रहे तजिंदर पाल सिंह बिट्टू का चेहरा था लेकिन बीती 20 अप्रैल को बिट्टू ने कांग्रेस का 'हाथ' छोड़कर बीजेपी का कमल थाम लिया था. अब कांग्रेस का 'हाथ' ही पोस्टर में उनके चेहरे को छिपाने का काम कर रहा है.

himachal pradesh congress

छूटा साथ तो आया 'हाथ'

दरअसल ये पोस्टर हिमाचल में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर लगाया गया था. जिसमें हिमाचल सरकार के उन वादों का जिक्र था जिन्हें सरकार ने अमली जामा पहना दिया है. इसके साथ ही पोस्टर पर बाईं ओर सीएम सुखविंदर सुक्खू और दाईं और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का चेहरा है. जबकि पोस्टर में सबसे ऊपर 7 नेताओं का चेहरा था. जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी तजिंदर पाल सिंह बिट्टू और आखिर में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की तस्वीर थी. बिट्टू के बीजेपी में जाने के बाद पोस्टर में राजीव शुक्ला और मुकेश अग्निहोत्री की तस्वीर के बीच कांग्रेस का 'हाथ' आ गया है.

बिट्टू के जाने के बाद पद खाली

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव भले आखिरी चरण में हो लेकिन दोनों ही दलों में नेताओं में दल बदल का दौर जारी है. चुनाव की इस बेला में नेता कभी भी सुविधा अनुसार अपना पाला बदल रहे हैं. इसी तरह से 20 हिमाचल में कांग्रेस के सह प्रभारी रहे तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने भी 20 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को झटका लगा था, जिससे अभी तक कांग्रेस उभर नहीं सकी है और न ही अभी तक प्रदेश कांग्रेस में अभी तक नए सह प्रभारी की नियुक्ति की गई है. हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने अब भगवा रंग में रंग गए हैं. ऐसे में हिमाचल में सह प्रभारी का पद खाली हो गया है और पोस्टर्स में भी उनकी तस्वीर छिपाई जा रही है. शिमला के कांग्रेस कार्यालय में एक हार्डिंग में हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी रहे तजिंदर पाल सिंह बिट्टू की फोटो को अब कांग्रेस के चुनाव चिन्ह 'हाथ के निशान' से ढका गया है.

ये भी पढ़ें:"टेढ़ी उंगली से घी निकालने वाले जान लें, यहां भी कम टेढ़े लोग नहीं हैं", विक्रमादित्य पर जयराम का पलटवार

Last Updated : Apr 30, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details