हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज हिमाचल से बाहर रहेंगे सरकार और संगठन के मुखिया, कर्नाटक में CWC मीटिंग में होंगे शामिल - CONGRESS WORKING COMMITTEE MEETING

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज कर्नाटक के बेलगांव में सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होंगे.

CONGRESS WORKING COMMITTEE MEETING
CWC मीटिंग में शामिल होंगे सीएम सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 9:14 AM IST

शिमला: हिमाचल सरकार और संगठन की मुखिया आज प्रदेश में मौजूद नहीं हैं. कर्नाटक के बेलगांव में आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है. जिसमें भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार दिन को ही दिल्ली चले गए थे. वहीं, इस बैठक में कांग्रेस संगठन की मुखिया प्रतिभा सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल होंगे. ये दोनों नेता की पिछले कल शाम को दिल्ली रवाना हो गए थे. ऐसे में आज इन सभी नेताओं को आज सुबह कर्नाटक के लिए रवाना होने का कार्यक्रम तय है. कर्नाटक के बेलगांव में आज होने जा रही सीडब्ल्यूसी की मीटिंग काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. जिसमें कांग्रेस को नए साल में ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कई फैसले लिए जा सकते हैं. वहीं, कल यानी 27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगांव में ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता एक रैली होगी. जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी भाग लेंगी.

नए साल में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन

हिमाचल में नए साल में कांग्रेस की प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर पर नई कार्यकारिणी का गठन होना है. ऐसे में सीडब्ल्यूसी में हिमाचल कांग्रेस कार्यकारिणी पर भी चर्चा हो सकती है. हिमाचल में प्रदेश से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर की भंग चल रही कार्यकारिणी का पुनर्गठन जनवरी माह में होना है. ऐसे में कर्नाटक से दिल्ली लौटने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकती हैं. जिसमें नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा हो सकती है.

तीन दिन प्रदेश से बाहर होंगे मुख्यमंत्री

हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तीन दिन तक प्रदेश से बाहर रहेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री के वापस लौटने पर ही लोग उनसे मुलाकात कर सकते हैं. कर्नाटक में रैली समाप्त होने के बाद सीएम सुक्खू पहले दिल्ली लौटेंगे. यहां 28 दिसंबर को सीएम कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान साल 2023 में आई प्राकृतिक आपदा से नुकसान की भरपाई के लिए पैकेज जारी करने सहित प्रदेश से कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर लगातार प्रदेश के मामलों को उठाते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:राज्यसभा चुनाव में CM सुक्खू के हिस्से आया था सियासी दुख, गिरते-गिरते बची थी सरकार, मुश्किलों भरा रहा 2024

ये भी पढ़ें: जब पहली तारीख को नहीं मिली सैलरी व पेंशन तो देश भर में हुई हिमाचल की चर्चा, आर्थिक संकट को लेकर सुर्खियों वाला साल रहा 2024

ये भी पढ़ें:सुख की सरकार में छह सीपीएस के हिस्से आया सियासी दुख, हाईकोर्ट ने एक्ट को ही करार दिया असंवैधानिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details