शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के 6 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अलावा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी लोगों में धुकधुकी बढ़ी हुई है. ये उपचुनाव इसलिए भी खास है, क्योंकि डेढ़ साल पहले जो विधायक के तौर पर चुने गए थे, वे अब प्रत्याशियों के रूप में दोबारा चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस के बागी एवं भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने भी वोट डाल दिया है. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. जिसका खुलासा अब 4 जून को मतगणना के बाद ही होगा, जिससे ये साफ होगा कि जनता का मूड किस ओर है. जनता फिर से इन प्रत्याशियों पर प्यार लुटाती है या फिर इन्हें हार का सामना करना होगा. इन 6 विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद ही हिमाचल का समीकरण भी बदलेगा.
गौरतलब है कि हिमाचल में धर्मशाला, सुजानपुर, बड़सर, कुटलैहड़, गगरेट और लाहौल-स्पीति में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा और देवेंद्र जग्गी के बीच कड़ा मुकाबला है. सुजानपुर में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा और कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने हैं. बड़सर में भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल और कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया के बीच मुकाबला है. कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भुट्टो और कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा चुनावी रण में है. गगरेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं, लाहौल-स्पीति से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.