शिमला: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों पर 10 जुलाई को संपन्न हुए उपचुनाव के बाद फिर से उपचुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है. इस बार ये उपचुनाव पंचायती राज संस्थाओं के 141 पदों के लिए होने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक प्रदेश में 141 पदों के लिए 29 सितंबर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.
31 अगस्त से आचार संहिता लागू
ये उपचुनाव 9 पंचायत प्रधान, 17 उपप्रधान, एक पंचायत समिति सदस्य दो जिला परिषद सदस्य और 112 पंचायत के वार्ड सदस्य चुने जाने के लिए होने जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग की और से अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन क्षेत्रों में 31 अगस्त से चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. अब इन क्षेत्रों में नए कार्यों की घोषणा नहीं की जा सकती है. पुराने चल रहे कार्य आचार संहिता लागू होने से प्रभावित नहीं होंगे.