हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश सरकार के दूसरे बजट को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में कुछ वर्ग के लोगों ने जहां सराहना की है तो कुछ वर्ग के लोगों ने बजट में कमियां गिनाई हैं. प्रदेश सरकार के बजट को लेकर कुछ वर्ग के लोगों से बातचीत की. प्रदेश के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर सराहनीय बजट पेश किया है. इस बजट में कर्मचारियों को 1 अप्रैल, 2024 से 4% DA की घोषणा करना, 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों को लीव इनकैशमेंट और ग्रेच्युटी राशि जारी करना, कर्मचारियों को सेवा काल में दो बार एलटीसी की सुविधा देना व आऊटसोर्स कर्मचारीयों का मानदेय बढ़ाना है.
'किसानों और बागवानों के लिए बेहतर बजट'
स्थानीय निवासी त्रिलोक ने बजट को किसान हितैषी बजट बताया है और कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने किसानों के हित के लिए बजट पास किया है जिससे किसान वर्ग खुश है. कांग्रेस नेता रामचंद्र पठानिया ने कहा कि बजट में किसानों, बागवानों के लिए हितकारी है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर में कैंसर अस्पताल के लिए सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया है तो दूध का समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है. जिससे यह बजट गरीबों के लिए हितकारी बजट है.
'मनरेगा वालों की मजदूरी बढ़ाना स्वागत योग्य'
युवा कर्म चंद ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट आम जनता के हित के लिए बजट अच्छा है. उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के साथ साथ आम वर्ग का भी ध्यान रखा गया है. सीटू के जिला सचिव जोगिंद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के बजट में मनरेगा मजूदरों की दिहाड़ी बढ़ाना स्वागत योग्य है, लेकिन मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी में राज्य का हिस्सा नहीं मिल रहा है तो मनरेगा बजट भी जारी नहीं हो रहा है. इसलिए यह बजट केवल मात्र छलावा लग रहा है.
'व्यापारी वर्ग का नहीं रखा ख्याल'