हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Budget 2024: मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर के लोगों की क्या है बजट पर प्रतिक्रिया - Himachal Budget 2024 25

Himachal Budget 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को बजट पेश किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 का यह बजट ठीक लोकसभा चुनाव से पहले पेश किया गया. वहीं, इस पर लोगों की भिन्न भिन्न राय है. मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिले की अगर बात करें तो यहां के लोगों की बजट पर क्या प्रतिक्रिया है? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो.

Public reaction on Himachal budget
मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर के लोगों की क्या है बजट पर प्रतिक्रिया

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 8:13 PM IST

मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर के लोगों की क्या है बजट पर प्रतिक्रिया

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश सरकार के दूसरे बजट को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में कुछ वर्ग के लोगों ने जहां सराहना की है तो कुछ वर्ग के लोगों ने बजट में कमियां गिनाई हैं. प्रदेश सरकार के बजट को लेकर कुछ वर्ग के लोगों से बातचीत की. प्रदेश के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर सराहनीय बजट पेश किया है. इस बजट में कर्मचारियों को 1 अप्रैल, 2024 से 4% DA की घोषणा करना, 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों को लीव इनकैशमेंट और ग्रेच्युटी राशि जारी करना, कर्मचारियों को सेवा काल में दो बार एलटीसी की सुविधा देना व आऊटसोर्स कर्मचारीयों का मानदेय बढ़ाना है.

'किसानों और बागवानों के लिए बेहतर बजट'

स्थानीय निवासी त्रिलोक ने बजट को किसान हितैषी बजट बताया है और कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने किसानों के हित के लिए बजट पास किया है जिससे किसान वर्ग खुश है. कांग्रेस नेता रामचंद्र पठानिया ने कहा कि बजट में किसानों, बागवानों के लिए हितकारी है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर में कैंसर अस्पताल के लिए सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया है तो दूध का समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है. जिससे यह बजट गरीबों के लिए हितकारी बजट है.

'मनरेगा वालों की मजदूरी बढ़ाना स्वागत योग्य'

युवा कर्म चंद ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट आम जनता के हित के लिए बजट अच्छा है. उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के साथ साथ आम वर्ग का भी ध्यान रखा गया है. सीटू के जिला सचिव जोगिंद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के बजट में मनरेगा मजूदरों की दिहाड़ी बढ़ाना स्वागत योग्य है, लेकिन मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी में राज्य का हिस्सा नहीं मिल रहा है तो मनरेगा बजट भी जारी नहीं हो रहा है. इसलिए यह बजट केवल मात्र छलावा लग रहा है.

'व्यापारी वर्ग का नहीं रखा ख्याल'

उन्होंने कहा कि शिक्षा हब हमीरपुर में अध्यापकों की कमी है जिससे शिक्षा प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा भर्तियों को लेकर भी पार्ट टाइम और आउटसोर्स पर भर्तियों को निकाला जा रहा है, जोकि गलत है. व्यापारी विजय वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट में व्यापारी वर्ग का ख्याल नहीं रखा गया है और वैट बढ़ाने से व्यापारी वर्ग की चिताएं बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि बजट में केवल किसान व निचले वर्ग के लेागों के लिए ही ध्यान रखा है.

'बजट में आम वर्ग का रखा ध्यान'

स्थानीय युवती तमन्ना ने बताया कि सुक्खू सरकार के बजट में किसानों को फायदा मिला है और किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन दिया गया है जिससें स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. सुरेश डोगरा ने बताया कि सुक्खू सरकार ने बहुत अच्छा बजट पेश किया है और किसानों व आम वर्ग के लिए हित की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों की आय दोगुना करने के लिए काम किया गया है.

'कर्मचारियों को ध्यान में रखकर पेश किया सराहनीय बजट'

वहीं, हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष राजेश गौतम ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर सराहनीय बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से अध्यापकों में खुशी का माहौल है. वहीं, इस बजट में आउटसोर्स के कर्मचारियों का भी वेतन बढ़ाया गया है. यह बजट कर्मचारियों हितों देखते हुए पेश किया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आभार प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें-Himachal Budget 2024-25: 87,788 करोड़ का कर्ज, 58,444 करोड़ का बजट, 42% सैलरी और पेंशन पर होगा खर्च, 28% से विकास कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details