शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन की विजय सुनिश्चित करने वाले छह कांग्रेस नेता अब भाजपा के हो चुके हैं. उन्हें विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने टिकट भी दे दिया है. कांग्रेस से आए इन नेताओं का पार्टी विद ए डिफरेंस में विरोध भी हो रहा है. ऐसे में नाराज भाजपाइयों की नब्ज पर पार्टी के प्रदेश मुखिया डॉ. राजीव बिंदल ने हाथ रखा है.
नाराज नेताओं को मनाने की मुहिम शुरू
डॉ. राजीव बिंदल व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नाराज नेताओं को हाईकमान के आदेश की इंपोर्टेंस समझाने में जुट गए हैं. भाजपा के सीनियर नेता रमेश धवाला के गुस्से की ज्वाला को डॉ. राजीव बिंदल ने शांत करने में कामयाबी हासिल कर ली है. डॉ. बिंदल व जयराम ठाकुर नाराज भाजपाइयों के समझा रहे हैं कि राज्यसभा सीट जीतना कितना महत्वपूर्ण था. इसी तरह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष नाराज भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को मनाने के प्लान पर काम करने में जुट गए है.
नाराजगी की आग पर ऐसे डालेंगे प्यार का पानी
छह सीटों पर उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट दिया गया है. नालागढ़ से केएल ठाकुर को टिकट दिया गया तो लखविंदर राणा नाराज हो गए. धर्मशाला से सुधीर कैंडिडेट बनाए गए तो राकेश चौधरी, किशन कपूर और विपिन नैहरिया आदि गुस्सा हो गए. देहरा से होशियार सिंह भाजपा में आकर टिकट मिलने पर मैदान में उतरे तो रमेश धवाला नाराज हो गए. बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल प्रत्याशी हुए तो बलदेव शर्मा आदि स्वागत समारोह से दूर रहे. गगरेट से चैतन्य शर्मा चुनाव मैदान में उतरे हैं तो राकेश कालिया नाराज हो गए. हालांकि पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने पार्टी को प्रमुख बताया. कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो आए तो वीरेंद्र कंवर असहज हो गए. सुजानपुर व हमीरपुर में भी यही सब हो रहा है. अब इन सभी को मनाने की मुहिम शुरू की गई है.
पिछले चुनाव में हार जाने की देंगे दुहाई
2022 में कुटलैहड़ से चुनाव लड़ने वाले वीरेंद्र कंवर जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. वे पिछला चुनाव हार गए थे. वीरेंद्र कंवर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के नजदीकी हैं. ऐसे में उन्हें मनाने में कोई खास परेशानी नहीं आएगी. इसी तरह अन्य पांच नेताओं को भी बताया और समझाया जाएगा कि वे पिछला चुनाव हारे हैं. पार्टी ने राज्यसभा सीट में चुनाव पर मदद के लिए कांग्रेस के छह नेताओं को प्रतिफल दिया है. पार्टी की मजबूती के लिए काम करना होगा. सीनियर लीडर रमेश धवाला को काफी हद तक मना लिया गया है. भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पार्टी हाईकमान के फैसले की दुहाई देंगे. साथ ही पार्टी की मजबूती का इमोशनल दांव चलेंगे. नाराज नेताओं को पार्टी ही मां है, कह कर पुचकारा जाएगा. डॉ. बिंदल व जयराम ठाकुर का मानना है कि कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट मिलने के बाद ये पार्टी के भीतर नेताओं व कार्यकर्ताओं की सहज प्रतिक्रिया है. उन्हें मना लिया जाएगा.