हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 नवंबर से शुरू होगी हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, विजेता टीम को मिलेंगे 21 लाख रुपए - MANDI CRICKET LEAGUE

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 15 नवंबर से शुरू होगी. जिसमें 32 टीमें इस क्रिकेट लीग में भाग लेंगी.

himachal biggest cricket league
हिमाचल क्रिकेट लीग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 2:31 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर से राज्य की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है. ये क्रिकेट लीग तीन महीनों तक चलेगी और जीतने वाली टीम को लाखों रुपयों की राशि इनाम में दी जाएगी. इस क्रिकेट लीग का आयोजन सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन द्वारा करवाया जाएगा.

इनाम की राशि

तीन महीनों तक चलने वाली इस क्रिकेट लीग को जीतने वाली टीम को इनाम के रूप में 21 लाख की राशि प्रदान की जाएगी. जबकि उपविजेता टीम को 11 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख की राशि प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले को भी 5 लाख की राशि इनाम में दी जाएगी.

विवेक कुमार झा, संस्थापक, सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन (ETV Bharat)

आवेदन की तारीख

सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन के संस्थान विवेक कुमार झा ने सात मील स्थित होटल नीलम में आयोजित बैठक के बाद बताया कि हर जिले से 32 टीमें इस क्रिकेट लीग में भाग लेंगी. इनकी एंट्री फीस 21 हजार रुपए रखी गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर है. इसके लिए एक फार्म भरना होगा, जोकि सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन के सुंदरनगर स्थित कार्यालय से प्राप्त होगा. इसके लिए मोबाइल नंबर 7807622422 या ईमेल आईडी wessfindia@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

24 खिलाड़ियों का होगा चयन

विवेक कुमार झा ने बताया कि अगर 32 से ज्यादा टीमों के आवेदन आते हैं तो फिर उनमें छंटनी की जाएगी और उसी आधार पर 32 टीमों का चयन किया जाएगा. एंट्री फीस चयन होने के बाद ली जाएगी. हर एक टीम को लीग के तहत 4 से 5 मैच खेलने का मौका दिया जाएगा. सभी मैच जिला स्तर पर चिन्हित किए गए मैदान में होंगे. जबकि जिला स्तर से चयनित टीमों के सभी मैच एचपीसीए के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में ही करवाए जाएंगे. पूरी लीग के दौरान 24 खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा. जिन्हें दिल्ली और गुड़गांव में विशेष कोचिंग दिलाई जाएगी.

शहीदों के परिवारों के लिए एकत्रित किया जाएगा फंड

विवेक कुमार झा ने बताया कि इस आयोजन के जरिए शहीदों के परिवारों के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा. सारी कलेक्शन का 10 प्रतिशत शहीदों के नाम पर काम करने या फिर उनके परिवारों के उत्थान पर खर्च किया जाएगा. इसके अलावा जो भी धनराशि इकट्ठी होगी, उसमें से सीएम रिलीफ फंड को 10 लाख, पुलिस वेलफेयर डोनेशन में 10 लाख, एचपीसीए को 5 लाख और एनसीसी को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था शहीदों के परिवारों के उत्थान के लिए काम करती है. अभी तक इस तरह के 7 कार्यक्रम आयोजित करके 171 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:बीड़ बिलिंग में शुरू हुआ पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप, 145 पायलटों ने किया था पंजीकरण, केवल इतने हो पाए शॉर्टलिस्ट

ये भी पढ़ें: दिवाली के बाद यहां एक-दूसरे पर पत्थर क्यों बरसाते हैं लोग ? लहूलुहान होने पर मनाते हैं खुशी

ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्टैंड बाय रहेंगे दो हेलिकॉप्टर

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

Last Updated : Nov 3, 2024, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details