हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: राधा स्वामी सत्संग ब्यास को राहत देने के लिए लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन से जुड़ा बिल पारित, 30 एकड़ भूमि हस्तांतरित हो सकेगी - HIMACHAL WINTER SESSION 2024

Himachal Assembly Winter Session 2024
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Dec 20, 2024, 8:51 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. इस साल 18 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक 4 दिन का विंटर सेंशन है. शीतकालीन सत्र के दौरान बीते दो दिन सदन हंगामें भरा रहा. सत्र के पहले दिन भाजपा ने 'कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ जनाक्रोश रैली' निकाली. दूसरे दिन भाजपा द्वारा सदन में जाने से पहले जंगली मुर्गे के पोस्टर लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. वहीं, सदन की कार्यवाही के बीच विपक्ष ने सदन का बहिष्कार करते वॉक आउट किया.

LIVE FEED

6:28 PM, 20 Dec 2024 (IST)

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है. शुक्रवार को ओम प्रकाश चौटाला का लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गया. उन्होंने 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि ओपी चौटाला एक समर्पित नेता थे, जिनके जन कल्याण, विशेषकर हरियाणा के लोगों के प्रति समर्पण और विकास के लिए किए गए अथक प्रयास सदैव याद किए जाएंगे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोक संदेश में कहा कि ओम प्रकाश चौटाला का निधन देश के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने ओपी चौटाला की जन सेवा के लिए आजीवन प्रतिबद्धता और हरियाणा के विकास के लिए किए गए प्रयासों को स्मरण किया. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

4:06 PM, 20 Dec 2024 (IST)

लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन विधेयक पास, बीजेपी पर सीएम का वार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भूमि हस्तांतरण के संबंध में संशोधन विधेयक पारित हुआ. राधा स्वामी सत्संग ब्यास के भोटा अस्पताल को देखते हुए सरकार ने ये बिल पेश किया था. संशोधित बिल के मुताबिक राधा स्वामी सत्संग ब्यास भोटा धर्मार्थ अस्पताल 30 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर सकेगा. इसमें धर्मार्थ कार्य करने वाली संस्थाओं को भूमि हस्तांतरण के लिए एक बार छूट देने का प्रावधान किया गया है. छूट का लाभ लेने के बाद धर्मार्थ कार्य न करने वाली संस्थाओं की जमीन सरकार को वापस होगी. एकमुश्त छूट सिर्फ 30 एकड़ तक ही मिलेगी.

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधेयक पारित हुआ तो मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों का आभार जताया लेकिन बीजेपी पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस विधायक दल का आभार जताया और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "संशोधन विधेयक के पारित होने के दौरान भाजपा विधायक मूकदर्शक बने रहे और मौखिक तौर पर संशोधन विधेयक का समर्थन नहीं किया. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे विपक्ष की दोमुंही बातें जगजाहिर हो गई हैं. भाजपा ने विधेयक का मौखिक समर्थन न कर इसका विरोध ही किया है, जो निंदनीय है. डेरा सत्संग ब्यास प्रदेश सहित पूरे देश में जनता की निस्वार्थ सेवा करता है, यह सराहनीय है."

3:44 PM, 20 Dec 2024 (IST)

लैंड सीलिंग एक्ट संशोधन बिल पारित

राधा स्वामी सत्संग ब्यास को राहत देने के लिए सुक्खू सरकार द्वारा विधानसभा में लाया गया लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन से जुड़ा बिल पारित हो गया.

3:29 PM, 20 Dec 2024 (IST)

लैंड सीलिंग एक्ट संशोधन बिल पर चर्चा

लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा केवल एक चैरिटेबल संस्था राधा स्वामी सत्संग ब्यास को छूट देने के लिए यह बिल लाए हैं. लेकिन नेता विपक्ष और रणधीर शर्मा विरोध इसका कर रहे हैं. हमीरपुर के गरीब लोगों के लिए हॉस्पिटल चला रही संस्था के लिए सरकार यह बिल लेकर आई हैं. भाजपा ने तो एक रुपए की लीज पर उद्योगपतियों को जमीन दी है. विपक्ष के लोग दोमुंही बात करते हैं. हम लोगों के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं का सम्मान करते हैं, इसलिए बिल लेकर आए हैं.

वहीं, रणधीर शर्मा कहा कि हम राधा स्वामी सत्संग ब्यास को जमीन देने के पक्ष में हैं, लेकिन इस संशोधन के दुरुपयोग की आशंका है. इसलिए सेलेक्ट कमेटी को यह बिल भेजा जाए.

3:10 PM, 20 Dec 2024 (IST)

हिमाचल प्रदेश लैंड सीलिंग संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा शुरू

विधानसभा में हिमाचल प्रदेश लैंड सीलिंग संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा हो रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा राधा स्वामी सत्संग व्यास धर्म कार्य और नशे की खिलाफ काम करता आया है. कोविड के समय इस संस्था ने सरकार के बाद सबसे ज्यादा काम किया. लेकिन क्या एक संस्था के लिए कानून बनाया जा सकता है?

जयराम ठाकुर ने कहा, वीरभद्र सरकार के समय भी विषय चर्चा में आया विमर्श हुआ, क्या मदद का रास्ता निकल सकता है. लेकिन ध्यान में आया कि कोई रास्ता निकाला जाए तो कई ऐसे रास्ते भी खुल जाएंगे, जिससे एक्ट का दुरुपयोग होगा. धारा 118 और लैंड सीलिंग एक्ट की आत्म इस संशोधन की इजाजत नहीं देती. तीन सरकारों के काल में विचार के लिए आया मामला वीरभद्र सरकार, धूमल सरकार और पूर्व की सरकार के समय कैबिनेट में आया. मामले पर गहन विचार के बाद भी सरकार मामले पर आगे नहीं बढ़ी.

वहीं, विधायक रणधीर शर्मा ने कहा, हम भी चाहते हैं राधा स्वामी सत्संग व्यास की समस्या का समाधान हो. रणधीर शर्मा ने मामला सलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग की.

2:39 PM, 20 Dec 2024 (IST)

हिमाचल कर्मचारियों की भर्ती और सेवा की शर्तें विधेयक 2024 सदन में पास

विधानसभा में शीतकालीन के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश सरकारी कर्मचारियों की भर्ती और सेवा की शर्तें विधेयक- 2024 सदन में बहुमत से पास हो गया. विधायक रणधीर शर्मा ने कहा यह बिल कर्मचारियों के विरुद्ध है. वहीं, विधायक हंसराज ने कहा कि यह सरकारी कर्मचारी के साथ अन्याय है. इन कर्मचारियों ने ही कांग्रेस की सरकार बनाई है.

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा अनुबंधित कर्मचारी अपनी कॉन्ट्रैक्ट पीरियड्स को नियमित कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट हैं. लेकिन कॉन्ट्रैक्ट समय का कोई महत्व नहीं रह जाता. अगर ऐसे ही चलता रहा तो 2003 से कर्मचारियों को नियमित करना पड़ेगा.

12:14 PM, 20 Dec 2024 (IST)

"शहीदों के बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार सही नहीं" राहुल गांधी पर FIR को लेकर बोले सीएम सुक्खू

धर्मशाला में जारी विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहुल गांधी पर की गई एफआईआर पर कड़ी आपत्ति जताई. सीएम सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी सच्चे मन से देश की सेवा कर रहे हैं. गांधी परिवार ने देश की हमेशा सेवा की है. राहुल गांधी के पिता और दादी ने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया है. बीजेपी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर की गई है. सीएम सुक्खू ने कहा कि जो एफआईआर की गई है वो भी बनती नहीं है, शहीदों के परिवार के बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार सही नहीं है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री (ETV Bharat)

11:56 AM, 20 Dec 2024 (IST)

"पक्की नौकरी, पेंशन वाली नौकरी, 58 साल वाली नौकरी की खुली पोल" जयराम ने कसा सरकार पर तंज

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में इस वादे के साथ आई थी कि पांच में पांच लाख नौकरियां देंगे, पहली कैबिनेट की बैठक में एक लाख नौकरियां देंगे. जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि पक्की नौकरी, पेंशन वाली नौकरी, 58 साल वाली नौकरी देंगे. अब दो सालों से जैसे ये सरकार काम कर रही है, कांग्रेस की इस गारंटी की पोल खुल गई है. जहां कांग्रेस सरकार ने पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था. वहीं, 10 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में दो सालों से खाली पड़े पदों को समाप्त कर दिया गया. एक नोटिफिकेशन के साथ हिमाचल प्रदेश में डेढ़ लाख पद कांग्रेस सरकार ने समाप्त कर दिए. कांग्रेस ने वादा तो किया था कि बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंध करेंगे, लेकिन अभी ये फैसला लिया है कि गेस्ट टीचर की भर्ती के जरिए स्कूलों को चलाएंगे. जिसका हम विरोध करते हैं, क्योंकि इससे प्रदेश के बेरोजगारों की नौकरी का संकट खड़ा हो जाएगा. हिमाचल के नौजवानों के हितों के लिए विधानसभा के अंदर और बाहर हर जगह लड़ाई लड़ी जाएगी.

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

11:26 AM, 20 Dec 2024 (IST)

विधानसभा में गूंजा बेरोजगारी का मुद्दा, विपक्ष ने किया धरना प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

धर्मशाला के तपोवन में चल रहे हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में जाने से पहले विपक्ष ने रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुंचे. विपक्ष ने गेस्ट टीचर पॉलिसी , आउटसोर्स नौकरियां बहाल करना और पांच लाख नौकरियां देने के वादों को लेकर सरकार को घेरा.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की सरकार के कुछ करीबी लोगों के अलावा किसी को नौकरी नहीं मिली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जो आंकड़े पेश के रहे हैं वो सारे आंकड़े झूठे हैं. कांग्रेस भाजपा कार्यकाल में किए गए कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज बेरोजगारी के मुद्दे को सदन में भी जोरशोर से उठाया जाएगा.

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

11:14 AM, 20 Dec 2024 (IST)

सरकारी नौकरियों को लेकर सदन के बाहर भाजपा ने किया प्रदर्शन

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. वहीं, सदन में जाने से पहले भाजपा विधायकों ने नौकरियों को लेकर प्रदर्शन किया. गेस्ट टीचर भर्ती, पांच लाख नौकरियां और आउटसोर्स कर्मियों को बहाल करने को लेकर बीजेपी ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. हाथों में पोस्टर लेकर भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में नारेबाजी की.

सदन के बाहर भाजपा का प्रदर्शन (ETV Bharat)
Last Updated : Dec 20, 2024, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details